धरहरा में परियोजना हस्तांतरण समारोह का हुआ आयोजन
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार को समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम धरहरा ,मुंगेर अंतर्गत परियोजना हस्तांतरण समारोह का आयोजन किया गया .कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाहन 11:30 बजे हुई. जिसमें गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के तहत हुई प्रगति और उपलब्धियों का उत्सव मनाया। एचआरडीपी के परियोजना प्रबंधक रवि राज ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए इसकी यात्रा और ग्रामीण विकास पर केंद्रित इसके प्रयासों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का मुख्य बिंदु
बाइफ लाइवलीहुड्स, बिहार के राज्य प्रमुख और टीपीई विनय कुमार सिंह ने बाइफ की पशुधन विकास पहलों पर प्रकाश डाला. जिसमें डोर-टू-डोर कृत्रिम गर्भाधान (एआई) सेवाएं शामिल हैं, जो क्षेत्र में दूध उत्पादन बढ़ाने में सहायक रही हैं। उन्होंने धरहरा प्रखंड के विकास में एचडीएफसी बैंक और बाइफ के समन्वित प्रयासों की सराहना की।
कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार ने जैविक खेती के लाभ और स्कूलों में पोषण वाटिका (न्यूट्री गार्डन) की शुरुआत के बारे में जानकारी दी, जिसका उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास में योगदान देना है। उन्होंने किसानों को वर्मी कंपोस्टिंग, सब्सिडी का लाभ उठाने और बकरी पालन जैसी टिकाऊ कृषि पद्धतियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला कृषि पदाधिकारी व्रजकिशोर ने उन्नत कृषि पद्धतियों के प्रभावों पर चर्चा की और बिहार कृषि ऐप के बारे में जानकारी दी, जो योजनाओं, ड्रोन कीटनाशक अनुप्रयोगों और बीज वितरण की जानकारी प्रदान करता है।
विशिष्ठ अतिथि जिला पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजकुमार ने पशुधन स्वास्थ्य में कार्यक्रम के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने एआई, टीकाकरण अभियान और पशु चिकित्सा क्लीनिक के माध्यम से ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे इन प्रथाओं को सतत विकास के लिए जारी रखें।
अतिथियों के प्रेरणादायक शब्द
एचडीएफसी बैंक की सीएसआर राज्य प्रमुख श्रीमती श्यामलिका ने समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के माध्यम से हासिल की गई प्रगति पर गर्व व्यक्त किया। मौके पर गणमान्य व्यक्तियों में जिला परिषद सदस्य नीतू देवी, सीडीपीओ प्रतिनिधि अलका देवी और बिनिता देवी, और एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड राज नारायण चौधरी ने भी कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन एपी सिंह के समापन भाषण के साथ हुआ, जिन्होंने ग्रामीणों से कार्यक्रम के तहत शुरू की गई गतिविधियों को बनाए रखने और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी व्रजकिशोर ,विशिष्ठ अतिथि पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजकुमार ,डॉ. मुकेश कुमार (केवीके प्रमुख), जिला परिषद सदस्य नीतू देवी और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी श्रीमती श्यामलिका ,एचडीएफसी बैंक सीएसआर, राज्य प्रमुख, राज नारायण चौधरी,क्लस्टर प्रमुख, संदीप कुमार-शाखा प्रबंधक थे.वहीं
विनय कुमार सिंह- राज्य प्रमुख और सीपीई, बीएआईएफ लाइवलीहुड्स, बिहार उपस्थित थे। किसानों और स्कूल प्रतिनिधियों सहित स्थानीय समुदाय के सक्रिय लोगों की भागीदारी ने कार्यक्रम को और समृद्ध बनाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम ने धरहरा प्रखंड में स्थायी कृषि प्रथाओं, पशुधन विकास और शिक्षा पहलों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाया है। परियोजना हस्तांतरण समारोह ने आत्मनिर्भरता और प्रगति की दिशा में समुदाय की विकास में एक नए अध्याय की शुरुआत को चिह्नित किया।
यह समारोह एचडीएफसी बैंक के सीएसआर समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम और बाइफ लाइवलीहुड्स, बिहार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए तीन वर्षों के प्रयासों का समापन था।