पहला पन्ना

नीतीश का शासन प्रशासन जनता के लिए बना अभिशाप : सपा

धरती पुत्र मुलायम की जयंती पर सपाईयों ने लिया संघर्ष का संकल्प, 30 नवंबर को करेंगे थाने का घेराव

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक समाजवाद के नायक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयंती धरतीपुत्र दिवस के रूप में जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक भवन में मनायी गई. जहां सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि निवेदित किया एवं आम जनता के हक और हुकूक के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया.
मौके पर सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि समाजवाद के अग्रदूत धरतीपुत्र मुलायम आम अवाम के इकलौते नायक थे ,जिसने देश की एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता के लिए कभी कोई समझौता नहीं किया। वही श्री यादव ने आगे कहा कि वर्तमान समय में जिले की स्थिति भयावह है नीतीश कुमार का शासन प्रशासन जनता के लिए अभिशाप बन गया है. सांसद विधायक की सह पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित जनता का पक्ष सुनने के लिए तैयार नहीं है.ऐसी परिस्थितियों में हम सपाई जिले की बदतर व्यवस्था के विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे, यही हमारे नेता को हम सपाईयों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिले का हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. समाहरणालय अंचल कार्यालय व थाने में आम जनता का शोषण हो रहा है.आला अधिकारी सब जानते हुए भी चुप्पी साधे बैठे हैं. ऐसी स्थिति में आंदोलन ही आम आदमी के लिए एक मात्र रास्ता‌ है .
कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है .जिले की स्थिति भयावह है. कोई सुनने वाला नहीं है ,लेकिन हम सपाई खामोश नहीं बैठेंगे .

इस मौके पर दर्जनों युवकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में कासिम बाजार थाना के कार्यप्रणाली से त्रस्त जनता के सवाल को लेकर दिनांक 30 नवंबर को थाने का घेराव कर गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया गया .

मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष रामनाथ राय ,महासचिव अशोक भारत, मिथिलेश यादव, महिला सभा जिला अध्यक्ष रंजना अराफात, प्रवक्ता गणेश पोद्दार, मुंगेर नगर अध्यक्ष मोआजम, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमरशक्ति , बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव ,मथुरी यादव ,गोपाल वर्मा, संजय यादव ,सत्यजीत पासवान ,छड़पन मंडल ,कालेश्वर महतो ,मनीष यादव, अशोक शर्मा, चंदन राऊत, आनन्द कुमार ,जानी पासवान सहित अन्य थे.

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button