बैड हैबिड : बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने पत्रकारों, खासकर फोटोग्राफरों पर खूब चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पता नहीं फोटोग्राफर कब हमारी तस्वीर को बिगाड़ दें। फोटोग्राफरों की बैड हैबिड की ओर तो आपने इशारा कर दिया लेकिन अपनी बैड हैबिट को भी तो सुधार दुरुस्त करें। मंच पर मुंह में उंगली डालकर कर दांत साफ करना अदा है या बैड हैबिड, डॉक्टर साहब खुद तय कर लें।
बैड हैबिट : बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने पत्रकारों, खासकर फोटोग्राफरों पर खूब चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पता नहीं फोटोग्राफर कब हमारी तस्वीर को बिगाड़ दें। फोटोग्राफरों की बैड हैबिट की ओर तो आपने इशारा कर दिया लेकिन अपनी बैड हैबिट को भी तो सुधार दुरुस्त करें। मंच पर मुंह में उंगली डालकर कर दांत साफ करना अदा है या बैड हैबिट, डॉक्टर साहब खुद तय कर लें।