
मां दाखुलेई पीठ में शुभ मुहूर्त के साथ शुरू हुई ओड़िया सस्पेंस-हॉरर फिल्म ‘कुंडली’, राजा पर्व पर रिलीज़ की तैयारी
मां दाखुलेई पीठ में शुभ मुहूर्त के साथ शुरू हुई ओड़िया सस्पेंस-हॉरर फिल्म ‘कुंडली’, राजा पर्व पर रिलीज़ की तैयार
अमरनाथ, मुंबई।
नई ओड़िया फिल्म ‘कुंडली’ का मुहूर्त संपन्न
हाल के वर्षों में ओड़िया सिनेमा में मौलिक कहानियों की ओर एक स्पष्ट बदलाव देखने को मिला है, जिससे दर्शकों की रुचि और लोकप्रियता में नई ऊर्जा आई है। इसी बढ़ती लहर के साथ नई ओड़िया फिल्म ‘कुंडली’ का शुभ मुहूर्त समारोह श्रद्धेय मां दाखुलेई पीठ में आयोजित किया गया।
यह फिल्म निर्माता बिजयलक्ष्मी नायक और निर्देशक रोहनजीत दास की पहली फिल्म है। मुहूर्त समारोह में ओड़िया फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। संगीत निर्देशक ज्ञान बेहरा, कार्यकारी निर्माता शुभ्रांशु शेखर मोहापात्र, वरिष्ठ निर्माता व अभिनेता प्रद्युम्न लेंका, युवा निर्माता हिमाद्रि तनया दास और कलाकारों में शक्ति बराल, ऋषि पटनायक, के.के., भक्ति दास सहित अन्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कुंडली की कलाकार टीम में ज्योति नायक, नवोदित कलाकार मृण्मय और अनन्या दास, तथा जैस्मीन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। लॉन्च के दौरान अभिनेता ज्योति नायक, अभिनेता संतू निजे, मीडिया प्लानर प्रणय जेठी और कहानी व संवाद लेखक शुभ्रांशु बिस्वाल भी उपस्थित रहे।
फिल्म का संयुक्त निर्माण थंडरपिक्सल फिल्म्स और अमरा म्यूजिक द्वारा किया जा रहा है। कुंडली को एक सस्पेंस-हॉरर फिल्म बताया गया है, जो भाग्य और नियति की अवधारणा को केंद्र में रखती है। निर्माताओं के अनुसार, हर व्यक्ति का जन्म एक कुंडली (ज्योतिषीय जन्मपत्री) के साथ होता है, लेकिन वह कुंडली कब और कैसे उसके जीवन व भविष्य को प्रभावित करती है—यही इस कहानी का मूल है, जिसे दर्शक फिल्म की रिलीज़ पर जान पाएंगे।
ओड़िया दर्शकों ने पहले भी हॉरर-सस्पेंस शैली को खूब सराहा है, खासकर ‘बोउ बुट्टू भूत’ की व्यावसायिक सफलता के बाद। उसी सकारात्मक प्रतिक्रिया से प्रेरित होकर कुंडली को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिसमें व्यापक रूप से VFX का उपयोग होगा। इससे यह हालिया ओड़िया सिनेमा की तकनीकी रूप से महत्वाकांक्षी फिल्मों में शामिल हो जाती है।
मीडिया से बातचीत में निर्देशक रोहनजीत दास ने कहा कि कुंडली सस्पेंस, हॉरर और भव्य दृश्य प्रभावों से भरपूर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने का लक्ष्य रखती है, जो ओड़िया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
उद्योग में नए निर्माताओं और निर्देशकों की बढ़ती भागीदारी, मौलिक कंटेंट पर जोर और बेहतर प्रोडक्शन वैल्यू के साथ ओड़िया सिनेमा लगातार विकसित हो रहा है। निर्माताओं ने घोषणा की कि कुंडली की शूटिंग जल्द शुरू होगी और इसे राजा पर्व के अवसर पर रिलीज़ करने की योजना है, जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ेगा।




