मुंगेर के लाल ने बैडमिंटन में जीता दो स्वर्ण व एक रजत
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के शीतलपुर निवासी फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रह चुके स्व0 रविंद्र प्रसाद सिंह के ज्येष्ठ पुत्र एसबीआई पटना में कार्यरत संजीव कुमार सिंह ने 6th मास्टर गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में अहमदाबाद आनंद में आयोजित बैडमिंटन गेम में स्वर्ण पदक जीतकर मुंगेर को गौरवान्वित किया है । 50 प्लस सिंगल और 55 प्लस डबल प्रतियोगिता में संजीव कुमार सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीता। जबकि 50 प्लस डबल में रजत पदक जीतकर मुंगेर का परचम अहमदाबाद में लहराया है। दोनों डब्ल्स में संजीव के पाटर्नर मनोज कुमार थे।
बतातें चलें कि खेल कोटे से चयनित शीतलपुर निवासी स्वर्गीय रविंद्र प्रसाद सिंह के सबसे बड़े पुत्र सात बार संतोष ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व करने वाले व ईस्ट बंगाल टीम से खेल चुके पुत्र संजीव कुमार सिंह एक अच्छे फुटबॉलर होते हुए भी बैडमिंटन में अपना जलवा दिखा कर यह साबित कर दिया है कि फुटबॉलर किसी भी खेल में अपना दम खम दिखा सकता है।पटना फुटबॉल टीम के कोच के रूप में संजीव कुमार सिंह का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। घुटने में आई समस्या के बाद संजीव ने बैडमिंटन को अपनाया और मास्टर्स गेम में बेहतर खेल दिखाते हुए कई पदक बिहार के लिए जीत चुके हैं ।