मुंगेर में एसपी की कलाई पर राखी बांध छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
लालमोहन महाराज, मुंगेर. मुंगेर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
विभिन्न स्कूलों से एसपी कार्यालय पहुंची स्कूली छात्राओ ने मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के कलाई पर भाई बहन के प्रेम का प्रतीक राखी बांधी। एसपी ने सुरक्षा का दिलाया भरोसा। सभी को अपना नंबर भी शेयर किया। कहा मदद मांगने में हिचकिचाहट नहीं करना। आज से ये एसपी आपका भैया है।
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन मुंगेर जिले में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के अवसर पर मुंगेर के एसपी जेडी रेड्डी ने सरस्वती शिशु मंदिर की दर्जनों छात्राओं से अपने हाथों पर राखी बन्धवाया। सभी छात्राओं ने एसपी के कलाइयों पर राखी बांधी। एसपी की आरती उतारी और उन्हें चंदन टीका लगाया एवं सुरक्षा का वादा लिया ।एसपी ने भी सभी छात्राओं को राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की बधाई दी। राखी बांधने के बाद एसपी ने सभी छात्राओं के साथ काफी देर तक बातचीत कर उनके बारे में जानकारी ली ।एसपी ने सभी छात्राओं को कहा कि आज से हम आपके भाई हैं। कभी भी जरूरत पड़े तो भैया को याद कर लेना। मदद मांगने में कोई भी हिचकिचाहट नहीं करना। एसपी ने सभी को अपना नंबर भी दिया। मौके पर छात्राओं के अलावा स्कूल के शिक्षक और अन्य लोग भी मौजूद थे।