पहला पन्ना

मुंगेर में केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली,विधान पार्षद व विधायक सहित महागठबंधन के नेता भी धरना पर बैठे

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यपालिका विधायिका, न्यायपालिका सहित विपक्षी दलों के नेताओं को देश की स्वतंत्र संस्था के माध्यम से बेवजह परेशान कराने एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के जिम्मेवार बताते हुए विरोध में पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर बिहार विधान परिषद सदस्य सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर समीर कुमार सिंह एवं मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जमालपुर विधानसभा सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने पदयात्रा निकाली और शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए शहीद स्मारक किला के समीप जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा आयोजित लोकतंत्र बचाओ धरना कार्यक्रम में तब्दील हो गया । पदयात्रा एवं लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार भारतीय लोकतंत्र के तीन स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका को नष्ट कर रही है। भारत की संविधान और इसके आदर्शों की रक्षा करने के लिए कांग्रेस पार्टी समान विचारधारा वाले सभी पार्टियों के साथ मिलकर देशवासियों की आवाज की रक्षा करने के लिए काम करेगी। डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस देश की मुख्य विपक्षी दल होने के नाते अपने कर्तव्य एवं जवाबदेही को समझती है ।सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर देश में व्याप्त चरम पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत समस्याओं के निराकरण करने हेतु तानाशाह केंद्र सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करती रहेगी ।डॉ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगारी ,महंगाई ,सामाजिक विभाजन जैसे जनता से जुड़े विषयों को उठाने से रोका जा रहा है। अडानी घोटाले से संबंधित मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं करने दिया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीन सकती है,आवास वापस ले सकती है और जेल भेज सकती है । लेकिन उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने एवं उनकी आवाज को रोकने नहीं सकती है। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जमालपुर विधानसभा सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत और यात्रा कार्यक्रम में देश की जनता द्वारा आप समर्थन मिलने से घबराकर मोदी सरकार तानाशाही आचरण करते पक्षी दलों के नेताओं को डराने धमकाने का काम कर रही है। अपने अरबपति दोस्तों को आर्थिक लाभ पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश वासी खासकर मध्यम वर्ग की जनता चिंतित है। इस अवसर पर मुंगेर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राज कुमार मंडल ने कहा कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मोदी सरकार बौखला गई है तथा विपक्षी दलों के नेताओं को सीबीआई ,ईडी के द्वारा डराने धमकाने का काम कर रही है ।श्री मंडल ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और कुशासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजन कारी एजेंडे का दंश झेल रहे देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। इस कार्यक्रम में जमालपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष साईं शंकर पूर्व नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता बंकिम सिंह उर्फ कन्हैया जी, प्रभाकर सिंह उर्फ पन्ना जी डॉक्टर कारे लाल यादव ,कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश महासचिव ब्रह्मदेव चौरसिया ,कांग्रेस नेता विनोद कुमार ,जमालपुर शहर सेवा दल के अध्यक्ष चंदन कुमार ,संजीत पासवान, विनायक सावरकर, डॉ एनुल ,राजद के धरहरा प्रखंड अध्यक्ष रामबालक यादव, हिमांशु कुमार निराला ,गंगा यादव, धरहरा के पूर्व प्रखंड प्रमुख अशोक यादव , अरविंद कुमार यादव सहित अन्य थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button