मुंगेर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर जल कर हुआ खाक
वही आग की चपेट में एक पशु की भी जलकर हुई मौत
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर में बिजली के खंभे से शॉर्ट सर्किट के कारण गिरी चिंगारी से अचानक आग लगने से 8 घर जलकर खाक हो गया। वहीं इस घटना में एक पशु की भी जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे महुली पंचायत की मुखिया संगीता देवी ,विधान कुमार व राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार ने पीड़ितों की जांच कर जरूरी कागजात के साथ उचित कार्रवाई हेतु अंचल कार्यालय मुंगेर बुलाया । बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीका रामपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अंगद महतो और सतीश महतो के घर से सटे बिजली के खंभे में लगे बिजली के तार से अचानक गिरी चिंगारी पछुआ हवा के झोंके में कई घरों में प्रवेश कर गई। देखते ही देखते संतोष कुमार, बिक्की कुमार ,अंगद महतो ,विमला देवी, रिंकी देवी रामानंद सिंह ,मिथुन कुमार ,सहदुला देवी का घर धू-धू कर जलने लगा। स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशामक दस्ता के द्वारा चाा घंटे बाद आग पर काबू पाया गया । इस 4 घंटे के दौरान सदानंद सिंह के घर में रखा 40 बोरा गेहूं, 35 बोरा भूसा, तीन चौकी सहित कई अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया । जबकि उसकी पालतू गाय भी आग की चपेट में आने से जलकर मर गई। सतीश महतो व अंगद महतो के घर में रखे आनाज लगभग ₹5 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जरूरी सामान भी जल गए।