नोटिस बोर्ड

युवा अधिवक्ता विनोद कुमार जदयू में शामिल

तेवरऑनलाईन, पटना. जनता दल यूनाईटेड के  पार्टी कार्यालय में डा.(प्रो.) रणवीर नंदन के आह्वान पर पटना हाई कोर्ट के युवा अधिवक्ता विनोद कुमार अपने ढाई सौ से ज्यादा समर्थकों के साथ जदयू  में शामिल हुए। पार्टी के कांफ्रेस हॉल में जदयू  के प्रदेश अध्यक्ष सह् राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह, विधान पार्षद प्रो. रणवीर नंदन, विधान पार्षद संजय सिंह,  संजय कुमार सिंह (गांधीजी), सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष  अनिल सिंह के सामने विधिवत रुप से  विनोद कुमार ने सदस्यता ग्रहण की। विनोद कुमार ने जदयू  नेत नीतीश कुमार में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए प्रो.रणवीर नंदन के नेतृत्व में ‘‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा’’ दिलाने के लिए अपने साथियों के साथ गांधी मैदान में आयोजित 20 अक्टूबर 2014 को धरना में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भागीदारी निभाने की बात कही। इस मिलन समारोह आयोजन में अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मन्टू सिंह, प्रदेश महासचिव रवीन्द्र सिंह,  बब्लू यादव, युवा जदयू के प्रदेश सचिव प्रिंस श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस मौके पर  कुमार के अलावे अधिवक्ता अभय कुमार उपाध्याय,  राहूल राठौर, दीनबंधू सिंह, रंजीत कुमार, कमलेश कुमार महाराणा,  अजय कुमार,  दिव्यांशु कुमार, तरुण कुमार, सनोज कुमार, डा. भगवान मिश्रा,  अमृत कुमार,  विकास शुक्ला,  गोपाल सिंह धीरज,  प्रियदर्शी कुमार,  मोहन सिंह,  रिंकु सिंह, प्रितम सिंह,  इजहारुल हक आदि ने भी सदस्यता ग्रहण की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button