इन्फोटेन
रोटरी क्लब दिल्ली और एच.एम.डी पाठशाला ने बच्चो के साथ मनाया क्रिसमस
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता
नयी दिल्ली 25 दिसंबर को एच.एम.डी पाठशाला में रोटरी क्लब-दिल्ली के युवाओ के साथ क्रिसमस मनाया गया, यह उत्सव रोटारैक्ट क्लब ऑफ दिल्ली डायनेमिक लीडर्स के आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी रोटरी टीम के साथ रहा. एच.एम.डी संस्थापक, नीना गोयल के अनुसार, इसका उद्देश्य उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना था जो खर्च नहीं कर सकते, साथ ही उन लोगों को वह प्रदान करना था जो उनके पास नहीं है। सभी छात्रों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें निधि और शिवम विजेता बने और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी छात्रों ने गुब्बारों के साथ नृत्य किया। कुछ बच्चे सांता क्लॉज़ की पोशाक में नज़र आये। बच्चो ने क्रिसमस ट्री सजया, गीत गाकर, डांस करके पार्टी का भरपूर आनंद लिया। आखिर में बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट देकर पार्टी को संपन्न किया गया।