पहला पन्ना

स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए वरदान है: मनोज

लालमोहन महाराज ,मुंगेर

मुंगेर जिले के धरहरा दक्षिण पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए वरदान है. उन्होंने कहा कि मेरे यहां भी स्मार्ट मीटर लगा है और मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि अपने अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाएं। क्योंकि, स्मार्ट मीटर के जरिए आप अपनी बिजली पर नियंत्रण कर सकते हैं। अपनी बिजली खपत की पूरी जानकारी इसमें देख सकते हैं। स्मार्ट मीटर को लेकर किसी भी तरह के किसी के बहकावे में न आएं और इस मीटर के प्रति आप सभी का विश्वास बढ़े इसीलिए पहले हमने अपने घर में स्मार्ट मीटर को लगाया है। इसमें बिजली यूनिट पुराने मीटर के समान ही है और बिजली रेट भी वद्युत विनियामक आयोग द्वारा तय टैरिफ के मुताबिक ही है. इसलिए आपके बिल में कोई अंतर नहीं आएगा। आप स्मार्ट तरीके से बिजली का इस्तेमाल करेंगे तो आपका बिजली बिल पहले की तुलना में कम ही आएगा।
वहीं इंटेलिस्मार्ट के मुंगेर प्रभारी रणधीर कुमार व सुपरवाइजर आयुष आनंद ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को किस्तों में बकाया बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है, जिससे उन्हें एकमुश्त भुगतान की आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिल रही है. यदि किसी कारणवश बिजली का कनेक्शन कट जाता है, तो उपभोक्ता मीटर में लगे पुश बटन से 72 घंटे के लिए बिजली चालू कर सकते हैं. यह सुविधा महीने में एक बार मिलेगी.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को वास्तविक समय की बिजली खपत की जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे वे अपनी खपत पर नजर रख सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा यह बिजली चोरी को रोकने में सहायक है और बिजली बिल की स्वचालित गणना होने से त्रुटि की संभावना भी कम हो जाती है. उपभोक्ताओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी खपत पर नजर रखने की सुविधा मिलती है, साथ ही बिजली कटौती की जानकारी भी पहले से मिल जाती है. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर में लोड मैनेजमेंट की सुविधा भी है, जो अधिक बिजली खपत होने पर उपभोक्ताओं को अलर्ट कर देती है.
स्मार्ट मीटर के अन्य फायदे भी हैं.
सर्वप्रथम वास्तविक समय में बिजली की खपत की जानकारी मिलती है. बिजली की चोरी रोकने में मदद मिलती है. बिजली बिल की गणना स्वचालित होती है, इसलिए बिल में त्रुटि की संभावना कम होती है.
उपभोक्ता अपनी बिजली की खपत को ऑनलाइन मॉनीटर कर सकते हैं. बिजली की खपत को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है.
स्मार्ट मीटर में रिमोट रीडिंग की सुविधा होती है, जिससे मीटर रीडर की आवश्यकता नहीं होती है.
बिजली कटौती की सूचना पहले से मिलती है.
उपभोक्ता को अपनी बिजली की खपत के आधार पर बिजली दर का चयन करने का विकल्प मिलता है.
स्मार्ट मीटर में लोड मैनेजमेंट की सुविधा होती है, जिससे बिजली की अधिक खपत पर अलर्ट मिलता है.
पर्यावरण के अनुकूल है, क्योंकि यह ऊर्जा की बचत में मदद करता है.

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button