अनुज बिदवे के हत्यारे की अपील ब्रिटेन में खारिज

लंदन,  ,   ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर में  गत वर्ष
26 दिसम्बर को एक भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या करने वाले ब्रिटिश
नागरिक की अपील वहां की अपीलीय अदालत ने खारिज कर दी। हत्यारे ने अपनी उम्रकैद
की सजा को कम करने के लिए अपील की थी।

कियारन स्टैप्लेटन (21) ने बिदवे को सालफोर्ड में काफी करीब से गोली मारी थी।
उसे मैनचेस्टर की क्राउन अदालत ने जुलाई में सुनवाई के बाद उम्रकैद की
सजा सुनाई थी। अदालत के आदेश के मुताबिक पैरोल पर रिहाई के योग्य होने
के लिए उसे कम से कम 30 साल जेल में गुजारने हैं।

स्टैप्लेटन ने सजा को कम करने के लिए अपील दायर की थी लेकिन अपीलीय अदालत
ने बुधवार को उसे खारिज कर दिया और मूल सजा को बरकरार रखा। बिदवे
लैनकास्टर विश्वविद्यालय में माइक्रोइलेक्ट्रोनिक्स विषय का स्नातकोत्तर
का छात्र था।

बिदवे की सनसनीखेज हत्या ब्रिटेन और भारत के समाचार पत्रों में तब सुर्खियां
बनी थीं। इस खबर ने यहां अध्ययन के लिए आने वाले छात्रों की सुरक्षा को
लेकर दोनों देशों की सरकारों की चिंता बढ़ा दी थी। मामले की सुनवाई में
हिस्सा लेने के लिए बिदवे के माता-पिता पुणे से मैनचेस्टर गए थे।

स्टैप्लेटन की अपील को खारिज किए जाने का स्वागत करते हुए भारतीय मूल के
लेबर सांसद कीथ वाज ने कहा, “यह जानकर मुझे खुशी हुई कि उच्च न्यायालय के
न्यायाधीशों ने बिदवे के हत्यारे की अपील खारिज कर दी और उसे सुनाई गई
मूल सजा को बरकरार रखा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here