बिहार में नीतीश कुमार के पास कोई मुद्दा नहीं : उदय सम्राट

0
10

तेवरऑनलाईन, पटना

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उदय सम्राट ने कहा कि बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिवेश में जनता दल (यू) को जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं है। जदयू एक मुद्दा विहिन पार्टी बन कर रह गई है। सम्राट ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में जनता दल (यू) बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को जोर-शोर से मुद्दा बनाया था लेकिन बिहार की जनता ने इस मुद्दे को नकारने का काम किया और जदयू को औंधे मुंह खानी पड़ी। सम्राट ने कहा कि आगामी 2015 के आम चुनाव में भी पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनः बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को ही मुद्दा बनाना चाह रहे है, और इसी मुद्दे पर आज जदयू का राज्यव्यापी धरना था जिसमें नीतीश कुमार को खुद धरना पर बैठना पड़ा है क्योंकि जदयू की धार काफी कमजोर हो चुकी है। सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग महज नौटंकी है, क्योंकि बिहार में जब लालू-राबड़ी की सरकार थी उस समय भी बिहार के दोनों सदनों से विशेष राज्य के दर्जे का प्रस्ताव पास कर केन्द्र को भेजा गया था, उस समय केन्द्र में एनडीए की सरकार थी और अटल बिहारी बाजपेयी के मंत्रीमंडल में खुद नीतीश कुमार केन्द्रीय मंत्री थे बावजदू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नही मिला। सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार की हकीकत बिहार की जनता जान चुकी हैं नीतीश कुमार कभी चाहते ही नही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले सिर्फ अपनी एवं अपनी पार्टी की सरकार की विफलता को छुपाने के लिए बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बिहार की जनता को अपनी नाकामयाबी छुपाने का मुद्दा खोज रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here