आर्ट एंड कल्चर को समर्पित संस्था स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स, समर कैम्पो के जरिये बच्चो के लिए कर चुकी है कई बेहतरीन कार्य
वरिष्ठ संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली की जानीमानी ‘स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स’ संस्था ने दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बच्चो के साथ धूमधान से मनाया। साथ ही इस मौके पर राजा आनंद द्वारा लघु प्रदर्शन के बारे में भी बताया गया उनके सहयोगी परफॉर्मर के रूप में रामशरण नेगी, अनूप नेगी प्रतिमा नेगी, अकुल नेगी थे। इसके साथ ही साथ स्टूडियो में अंतरिक्ष प्रदर्शन कला के छात्रों के साथ जश्न भी मनाया जिनमे अनुराग किच्चि, मुस्कान, खुसी, मनीष सहित अनेक योग के छात्रों ने हिस्सा लिया जिसको राजा आनंद द्वारा ही डिजाइन किया था जबकि सुंदर ड्रेस डिज़ाइन प्रीति राजा आनंद ने किये थ। प्रीति राजा आनंद एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी डिज़ाइनर है जो पिछले 15 सालो से अपना ‘प्रीति आनंद कॉस्टूम्स और फैशन आर्ट कलेक्शन” को चला रही है।
योगा डे को सेलिब्रेट करने के अलावा बच्चो को लेकर हाल ही में स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रुप ने दो और अलग-अलग मौको पर सफल और यादगार परफॉर्मेंस दी है। एक था सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट चाणक्यपुरी नयी दिल्ली के ऑडिटोरियम में आयोजित समर कैम्प ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ जो 1 जून को ग्रैंड फिनाले किया था
जिसका नाम था ”भारत के रंग। ये बच्चो का एक एक डांस-ड्रामा प्ले था जिसमे बच्चो को देश के बारे में, देश में होने वाले त्यौहार के बारे में, देश की नई टेक्नोलॉजी के बारे में, और आज भारत की प्रगति के बारे में बताया गया और दूसरा प्रोग्राम नोएडा के साई बाबा मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस समारोह में भी स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स ने बच्चो शानदार प्रोग्राम किया। जिसमे सभी प्रस्तुतियो में बच्चो ने से धमाल परफॉर्मन्स किया और सबका मन मोह लिया।