
मुंगेर पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधकर्मी-एसपी
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 10 फरवरी को मुफस्सिल थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि बांक टोला स्थित मंगरा पोखर निवासी सुनील कुमार यादव के पुत्र सौरभ कुमार के बथान पर अवैध हथियार की तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन एवं त्वरित आवश्यक कार्रवाई हेतु मुंगेर के एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया .जिसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया.
विशेष टीम सौरभ कुमार के बथान के पास पहुंची तो देखा गया कि मकान के बाहर एक उजले रंग का सफारी गाड़ी रजिoनम्बर बी आर 06पी डी 2299 खड़ी है. टीम द्वारा बथान को चारों तरफ से घेराबंदी कर रूम के अंदर देखा गया कि कुल 11 व्यक्ति दरी पर तीन पिस्टल तीन मैगजीन को बारी-बारी से चेक कर रहे हैं. जिन्हें
सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम सौरभ कुमार, ऋतुराज ,प्रियांशु कुमार ,गौरव कुमार ,शुभम कुमार, पंकज कुमार, शुभम कुमार ,बिजली कुमार ,राजू कुमार ,विनय कुमार ,आर्यन कुमार बताया गया. बथान एवं आसपास की विधिवत तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में वहां से तीन देशी पिस्तौल मैगजीन सहित ,तीन अन्य मैगजीन,13 मोबाइल , 48हजार रुपया नकद,एक उजले रंग का टाटा सफारी बी आर 06पी डी 2299 ,एक उजले रंग का बिना नंबर प्लेट का अपाची मोटरसाइकिल ,एक जिओ कंपनी का राऊटर बरामद कर उक्त सभी अभियुक्तों को विधिवती गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को विधिवत जप्त किया गया .पूछताछ के क्रम में सौरभ कुमार ने बताया कि ये हथियार बेचने के लिए बाहर से सभी को बुलाए थे. इन्हें कुल 10 हथियार बेचना था ,जिसमें तीन यह खुद लेकर आए थे तथा सात अन्य पिस्टल लेकर इनका एक अन्य सहयोगी आने वाला था . एसपी ने बताया कि सौरभ कुमार के द्वारा बताए गए नाम पता का सत्यापन कर लिया गया है और गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना अंतर्गत 30/25 कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि वर्ष 2021 में पटना में हुए इंडिगो मैनेजर के हत्याकांड में ऋतुराज और आर्यन जेल जा चुका है. गिरफ्तार अभिव्यक्तों में से अधिकांश के ऊपर कई मामले दर्ज हैं . गिरफ्तार अभियुक्त मुंगेर में भी किसी बड़ घटना को अंजाम देने की फिराक में थे . पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अनुसंधान कर रही है.