के के श्रीवास्तव पूर्व मध्य रेल के नये महाप्रबंधक

1
35
के के श्रीवास्तव
के के श्रीवास्तव

केके श्रीवास्तव को पूर्व मध्य रेल का नया महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। 1975 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा आईआरटीएस के अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वह दक्षिण रेलवे के अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे थे। रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके श्री श्रीवास्तव मल्टी –मोडल ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट विषय पर अध्ययन के लिए इंग्लैंड का दौरा भी किया है।

Previous articleनिजी स्वार्थ में भाजपा को ही चबा डाला सुशील मोदी ने
Next articleThe Politics of Hindu Nationalism
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here