पहला पन्ना

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को स्थाई करने के लिए मुंगेर डीआईजी से मिली जिलाध्यक्ष

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर जिले के विभिन्न जगहों में कई वर्षों से समाज और देश हित में निरंतर कार्य कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों को वर्तमान सरकार के द्वारा नियमानुसार उचित वेतन या मानदेय दिया जाना निहायत जरूरी है.यह बातें मुंगेर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की जिलाध्यक्ष सपना भारती ने मुंगेर डी आई जी राकेश कुमार से मिलकर कही.
जिलाध्यक्ष सपना भारती ने डी आई जी से कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान के नेतृत्व में हमारे मुंगेर जिले के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने समाज और देश हित में निरंतर कार्य किया है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला ,दुर्गा पूजा ,दीपावली, छठ पर्व सहित शराबबंदी को सफल बनाने में कई वर्षों से समाज और देश हित की भावना से ओत प्रोत ग्राम रक्षा दल के सदस्य सह पुलिस मित्रों ने निरंतर कार्य किया है। जिले के तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर , आदर्श थाना जमालपुर, धरहरा ,लडैयाटाँङ सहित सभी थानाध्यक्षों , पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को मदद करने का कार्य किया है। समाज में अमन चैन व भाईचारा कायम रखने का एक अद्भुत प्रयास किया है। इसके बावजूद अभी तक ग्राम रक्षा दल के सदस्यों सह पुलिस मित्रों को एक निश्चित मानदेय या वेतन नहीं मिलना चिंता की बात है। कई वर्षों से बिना पारिश्रमिक के कार्य कर रहे वेतन या मानदेय की आस लिए ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों के परिजनों का भरण पोषण सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. बतातें चलें कि जिलाध्यक्ष सपना भारती ने मुंगेर जिले के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों के पारिश्रमिक का भुगतान एवं मानदेय के निर्धारण के लिए लगातार आंदोलन कर रही हैं. जिलाध्यक्ष सपना भारती ने डी आई जी से ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों के लिए वेतन की मांग हेतु उचित कारवाई व अनुशंसा करने की गुहार लगाई है। इस अवसर पर
ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के

जिला सचिव ललन पासवान, जिला कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, धरहरा प्रखंड की लुसी कुमारी,लड्डू लाल यादव, विजय तांती, गोतम कुमार गुड्डू, लडैयाटांड़ थाना क्षेत्र में कार्यरत राजेश कुमार साह, रवि राज, दयानंद कुमार, फुलचंद पासवान, तारापुर प्रखंड के
विनोद तांती, अभिषेक कुमार,धनेश्वर कुमार, टिंकु कुमार
हरपुर थाना क्षेत्र के आनंद राज आनंद,असरगंज प्रखंड क्षेत्र के कुंदन कुमार, पुजा कुमारी, अंजलि पंजियारा, पुनम कुमारी, हवेली खड़गपुर प्रखंड के करण कुमार, मनिष कुमार सुवोलाल चौधरी विकास कुमार जमालपुर प्रखंड के,शंकर कुमार राम, राजेश कुमार साह,अमन कुमार, संतोष कुमार, मुंगेर प्रखंड के चंदन कुमार, विकास कुमार सहित अन्य थे.

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button