श्री नारायण भक्ति से प्रसन्न होते हैं- श्री अनंता चार्ज जी महाराज

0
5

लालमोहन महाराज, मुंगेर । मुंगेर के पवित्र पावन गंगा तट पर स्थित सोझी घाट में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित अयोध्या से पहुंचे अनंता चार्ज जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री नारायण भक्ति से प्रसन्न होते हैं। उन्होंने गंगा के तट पर बसे मुंगेर वासियों सौभाग्यशाली बताते हुए गंगा जी के महत्व का बखान किया। यह भी कहा कि सेवा का दूसरा नाम भक्ति है। निश्चल भाव से सत्य कर्म करने से भक्ति प्राप्त होता है । उन्होंने कहा कि जीवों में सर्वश्रेष्ठ मनुष्य अपने अच्छे कर्मों की बदौलत सभी का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को ब्रह्म मुहूर्त में सो कर उठने के बाद भगवान सूर्य को नमन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धरती आकाश, अग्नि, वायु ,जल भगवान के विराट शरीर हैं। इसलिए इनका वंदन जरूर करें। उन्होंने कहा कि तन स्नान करने , मन भगवत भजन सुनने या श्रवण करने और धन दान करने से शुद्ध होता है । उन्होंने कहा कि संसार में कोई सुखी नहीं है। सुखी वही है जो भगवद भजन में लीन रहता है। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में जमीन डिग्री वासी माधव प्रताप सिंह ,रामकुमार सिंह ,,रवीश कुमार सिंह,प्रिंस सिंह चंदन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भरपूर योगदान योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here