जल्द बनने जा रही है खाटू श्याम से जुड़ी सत्य घटनाओं पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता दिल्ली
दिल्ली के जाने-माने फिल्म एवं थिएटर निर्देशक के एल राठौर , “भगवान खाटू श्याम” पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। राठौर का कहना है कि यह फिल्म खाटू श्याम से जुड़े भक्तों के जीवन में हुए बदलाव एवं सत्य घटनाओं पर आधारित होगी। राठौर का मानना है कि आज के समय में समाज को एक आध्यात्मिक और धार्मिक फिल्म की बहुत ही आवश्यकता है जो कि समाज में फैल रहे नकारात्मक प्रभावों को दूर करें और सकारात्मक विचारों की ओर लोगों को अग्रसर करने में अपनी भूमिका निभाई।
राठौर बताते हैं कि यह फिल्म बनाने की प्रेरणा उन्हें खाटू श्याम से ही मिली है जिस प्रकार जब जीवन में कोई भी राह आपको नजर ना आ रही हो और आपके पास आगे बढ़ने का कोई साधन न हो उस वक्त खाटू श्याम आपके जीवन में एक मार्गदर्शक के तौर पर आते हैं जिसे हम कहते हैं “हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा” फिल्म की शूटिंग दिल्ली हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में होने जा रही है।
फिल्म के नाम के विषय में बात करने पर राठौर बताते हैं की फिल्म का नाम भी खाटू श्याम से प्रेरित ही है। “मेरा एक ही सहारा” राठौर का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए किसी मंदिर निर्माण से काम नहीं है जिसमें वह समाज के हर एक व्यक्ति का सहयोग चाहते हैं। फिल्म 2025 में रिलीज होगी और देश भर के सिनेमाघर के माध्यम से भक्तों के बीच पहुंचेगी। राठौर का कहना है कि आप सब लोग भी खाटू श्याम से जुड़े अपने अनुभवों को उनके साथ साझा कर सकते हैं ताकि वह आपके अनुभवों को भी फिल्म में शामिल कर सकें।