बिहार में स्पोर्ट सिटी खोलने का सपना है : श्रेयसी सिंह

0
8

पटना। जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुन कर आयी भाजपा की विधायक श्रेयसी सिंह ने विधानसभा के प्रांगण में संवादताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा कि काम करने का जोश और जुनून के साथ वह आयी हैं। थोड़ी नर्वस जरूर हैं लेकिन उन्हें यकीन है कि बिहार के लोगों के लिए वह जात और धर्म से ऊपर उठकर बेहतर काम करेंगी। बिहार के विकास लिए वह लगातार सक्रिय रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता एनडीए सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारने की होगी। शिक्षा और बेरोजगारी से बहुत बड़ी लड़ाई है। इनसे हम सभी लोगों को मिलकर लड़ना है। आने वाले पांच सालों में इन्हीं दो चीजों पर ज्यादा से ज्यादा काम करना है। उन्होंने कहा कि चुंकि वह स्पोर्ट से आती हैं इसलिए बिहार मे एक स्पोर्ट सिटी या फिर स्पोर्ट एकेडमी खोलने का उनका अपना सपना है, जिसे वह पूरा करना चाहेंगी। बिहार मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें प्लोटफॉर्म देना उनका कर्तव्य है।

Previous articleधूमधाम से मना ख्रीस्त राजा का पर्व
Next articleदि लास्ट ब्लो ( उपन्यास,पार्ट-6)
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here