पहला पन्ना

बेरोजगारी ,बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलना सबसे बड़ा मुद्दा है: तेजस्वी

मुंगेर सीट के लिए राजद की कुमारी अनिता ने भरा नामांकन पर्चा

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में 28 ,लोकसभा आम निर्वाचन के तहत राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। मुंगेर में कुमारी अनिता के आगमन पर इंडिया गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी । जमालपुर के विधायक डॉ अजय कुमार सिंह, एमएलसी अजय कुमार सिंह ,पूर्व विधायक फुलैना सिंह, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, मुंगेर के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, जमालपुर राजद नगर अध्यक्ष बम बम यादव, राजद के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रमोद यादव ,राजद के वरिष्ठ नेता मंटू यादव ,मंटू शर्मा ,नवीन यादव ,सौरभ जयसवाल ,अशोक महतो सहित राजनीतिक गलियारे की बड़ी-बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह के समक्ष कुमारी अनिता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके बाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से भारी संख्या में कुमारी अनिता के नामांकन को लेकर पहुंचे इंडिया गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ वाहन पर कुमारी अनिता ने नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया । नामांकन के बाद सदर प्रखंड मुंगेर स्थित चरवाहा विद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे नेता प्रतिपक्ष पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व गठबंधन के वी आई पी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। तेजस्वी ने कहा कि इतनी चिलचिलाती धूप व गर्मी में पार्टी नेताओं व गठबंधन के नेताओं की उपस्थिति काबिले तारीफ है।तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में बेरोजगारी ,बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि मुंगेर जिले के विकास से एनडीए गठबंधन के नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है। जिसके कारण आज तक मुंगेर का सर्वांगीण विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो सूबे सहित देश का चहुमुखी विकास होगा। उन्होंने आम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेर सहित पूरे देश से जदयू का चैप्टर क्लोज कर दीजिए। हालांकि उन्होंने नाम लिए बिना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि चाचा का प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है । मुख्यमंत्री के प्रति पूरा सम्मान है ।भाजपा ने उनको हाईजैक कर लिया है। चाचा भतीजे के रिश्ते में बराबर दरार डाला जाता है। उन्होंने जनसभा के साथ यह नारा लगाया कि भाजपा भगाओ देश बचाओ। उन्होंने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि चुपचाप लालटेन छाप पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।उन्होंने कुमारी अनिता को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button