भलार के सिंचाई नाला का अतिक्रमण किए जाने का मामला डीएम के जनता दरबार में पहुंचा

0
401

लालमोहन महाराज,मुंगेर

मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के भलार गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के द्वारा सिंचाई नाला अतिक्रमण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भलार गांव के दर्जनों किसानों के द्वारा मुंगेर डीएम नवीन कुमार को दिए गए हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि दशरथपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने इटवा मौजा में एक सैकड़ों वर्ष पुराना सरकारी नाला है। इस सरकारी नाले से भलार गांव व आसपास के किसानों के खेतों की सिंचाई होती है ।विगत 28 जुलाई की रात्रि में भलार गांव के मनोज कुमार सिंह ने प्राइवेट जेसीबी लगाकर सिंचाई नाला को तोड़कर अपने खेत खसरा नंबर 304 में मिला लिया । 25 फीट चौड़ाई व 300 फीट लंबाई वाले नाले को खेत में मिला लिए जाने के कारण पहाड़ से उतर कर भलार होते हुए इंद्ररुख हसनगंज की ओर जाने वाला बरसाती पानी बाधित हो गया है । इस स्थिति में नाले का अतिक्रमण किए जाने से सिंचाई के उपयोग में आने वाला पहाड़ी पानी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है ।भलार गांव के नंदकिशोर प्रसाद सिंह ,नवल किशोर सिंह प्रभात सिंह सहित दर्जनों किसानों ने मुंगेर डीएम से नाले का अतिक्रमण करने वाले मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर नाले को अतिक्रमण मुक्त करा कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here