महाप्रबंधक पूमरे ने किया नये साल के कैलेण्डर का विमोचन

0
17

हाजीपुर, तेवरआनलाईन

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री के.के.श्रीवास्तव ने आज मुख्यालय सभागृह में वर्ष 2011 के कैलेण्डर का विमोचन किया । विमोचन के बाद उपस्थित रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गुजरता हुआ वर्ष पूर्व मध्य रेल के लिए अनेक उपलब्धियों वाला वर्ष रहा है  ।          नये साल में सभी लोग नये संकल्प और नई उर्जा के साथ काम करें तो हर लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि कैलेण्डर का इंतजार सभी को होता है । कैलेंण्डर की मदद से न सिर्फ सरकारी काम-काज की योजना बनाई जाती है बल्कि कैलेण्डर में दर्शायी गयी छुट्टियों की मदद से हम अपने निजी कार्यों की योजना भी वर्ष की शुरूआत में बना लेते हैं । महाप्रबंधक महोदय ने कैलेण्डर के विमोचन के बाद पूर्व मध्य रेल के ‘ब्लाक वर्किंग मैनुअल‘ का भी विमोचन किया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक-सह-मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राजेष कुमार सिंह, मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री आर.एस.पाण्डेय, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री वी.के.तिवारी, भंडार नियंत्रक श्री राजेन्द्र सिंह, मुख्य संरक्षा अधिकारी  श्री दीपक छाबड़ा, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी श्री भावारंजन राय, मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जे.एस.पी.सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक श्री नरेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक के सचिव श्री विजय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (सा.) श्री ए.के.झा सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने किया

Previous articleबिहारियों के पास सिविल सेंस की कमी
Next articleनक्सलियों की जन अदालत जारी है बिहार में
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here