मुंगेर एसपी ने अपराधिक घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कारवाई करने का दिया निर्देश

0
91

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर स्थित पुलिस कार्यालय में जिला के सभी थाना अध्यक्ष अंचल पुलिस निरीक्षक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अपराध अनुसंधान नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए म ई माह का अपराध गोष्टी समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुंगेर पुलिस कप्तान जे जे रेड्डी ने अपराधिक घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कारवाई किए जाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित गया । बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक मुंगेर क्षेत्र द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन की समीक्षा, लोक शिकायत मामलों से संबंधित परिवाद पत्रों के निष्पादन में गति लाने, 300 दिन वाले पुलिस रिपोर्ट की समीक्षा, साइबर परिवाद के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने, जख्म जांच ,पोस्टमार्टम ,एफएसएल हेतु लंबित कांडों की विवरण उपलब्ध कराये जाने ,लंबित कांडों के निष्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारण, मई माह में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा, गृह भेदन ,चोरी , लूट ,डकैती एवं हत्या की घटनाओं की रोकथाम हेतु, अपराध के मुख्य शीर्ष हत्या ,लूट, डकैती, बलात्कार ,पुलिस पर हमला,एस सी एसटी आदि कांड के वांछितो की गिरफ्तारी एवं कांडों का निष्पादन, वारंट इश्तेहार कुर्की के निष्पादन व तमिला की समीक्षा, माननीय न्यायालय में केस डायरी उपलब्ध कराए जाने को लेकर समीक्षा ,आरोप पत्र अंतिम प्रपत्र समर्पित करने हेतु, कोर्ट परिवाद पत्र के आलोक में प्राथमिकी की समीक्षा, वाहन चेकिंग के क्रम में रोको टोको अभियान, स्टेशन, बैंक, पेट्रोल पंप एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन रूप से चेकिंग की कार्रवाई, गश्ती दल को वरीय पदाधिकारी द्वारा एवं गश्ती दल को चेकिंग की कार्रवाई ,मध् निषेध कानून का अनुपालन, शराब पीने वाले की गिरफ्तारी, शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई, वाहन यजसात की कारवाई, भूमि मकान अधिहर ण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here