मुंगेर एसपी ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सामुदायिक भवन टीकारामपुर का किया निरीक्षण
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम पुलिस बलों के साथ मुफस्सिल थाना अंतर्गत टीकारामपुर दियारा स्थित सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान एस पी ने टीकारामपुर में मूलभूत सुविधाएं, भवन, कमरा ,शुद्ध पेयजल ,शौचालय वायरलेस सेट ,यातायात सुविधा के लिए नाव, मोटर बोट एवं प्रकाश की व्यवस्था हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावे दियारा पुलिस कैंप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर राजेश कुमार, जिला से एक प्रतिनियुक्त पदाधिकारी , एसटीएफ बल एवं दो पदाधिकारियों पदाधिकारी दो पदाधिकारी सहित कुुल30 बल नियुक्त किए गए। बताते चले कि अपर पुलिस महानिदेशक अभियान ,बिहार, पटना के आदेश के माध्यम से दियारा टाल क्षेत्र में विभिन्न संगठित अपराधी गिरोह द्वारा अपराधिक /अवैध गतिविधियां रंगदारी लेवी वसूलने ,अवैध हथियारों के निर्माण, तस्करी, मिनी गन फैक्ट्री का संचालन, अवैध शराब निर्माण, तस्करी के साथ-साथ बालू का अवैध उत्खनन,भंडारण, परिवहन एवं आपराधिक लोगों के बीच आपसी वर्चस्व हेतु संघर्ष आदि पर प्रभावशाली प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित कर अपराध नियंत्रण हेतु मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकारामपुर दियारा के सामुदायिक भवन में विशेष कार्यबल बिहार पटना के चीता द्वारा पुलिस शिविर (कैंप )संचालित करने का आदेश प्राप्त है। इसी आदेश के आलोक में मुंगेर में इस हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी एसपी जे जे रेड्डी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान कुणाल कुमार पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ जमालपुर के द्वारा भौतिक रूप से सामुदायिक भवन टीकारामपुर का निरीक्षण किया गया।