दुर्गा पूजा के 75 वें वर्षगांठ पर सरमेरा में भागवत कथा

8
40

नालंदा जिले के सरमेरा गांव में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने का 75 वां सालगिरह मनाया जा रहा है। इसे लेकर गांव के लोग काफी उत्साहित हैं और जोर शोर से तैयारी में जुटे हुये हैं। इस पावन अवसर पर 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है। अंतरराष्टीय ख्यातिप्राप्त पंडित रामजी शास्त्री और श्री मणिराम दास जी भागवत कथा कहेंगे। इनके अतिरिक्त श्री राम कथा अंतरराष्ट्रीय मानक प्रवक्ता डाक्टर प्रतिमा पांडे भी भागवत कथा की इस श्रृंखला में शिरकत करेंगी। इन कार्यक्रमों का आयोजन सरमेरा गढ़ पर किया जाएगा। इस अवसर पर लगने वाले मेले में झूला, मौत का कुआँ, ब्रेक डांस का लुत्फ लोग उठा सकेंगे।  कथा सुबह 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक चलेगा। इसके अलावा   सरमेरा में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा के 75 वें वर्षगांठ को लेकर गांव समेत अगल -बगल के क्षेत्रों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। निवेदक श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सरमेरा गढ़ की ओर से लोगों से अपील की गई है कि बड़ी संख्या में भागतवत कथा में शिरकत करें।

  श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सरमेरा गढ़ अध्यक्ष विरेश भारद्वाज, सेक्रेटरी संजीव कुमार इस अवसर पर खासतौर से लोगों को बधाई देते हुये कहा है कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि लगातार 75 वीं बार मां दुर्गा की पूजा धूम धाम से कर रहे हैं। सदस्य रणजीत कुमार, रमेश कुमार, मनीष कुमार, मनीष कुमार चंदन व सर्वेश इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में दिनरात लगे हुये हैं।

Previous articleमैं और मुसीबतें(कविता )
Next articleमठाधीशों की जय बोलें या रचनाकारों की ?
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

8 COMMENTS

  1. HAPPY NAWRATRA to everybody and congratulations to all SARMERIANS……..as they are celebrating the 75th Year.MAY GODDESS BLESS EVERYONE.

  2. Happy Navratra to everyone and congratulations to all villagers and specially thanks to Durga puja samiti and their supporting members for celebrating the 75th year of Durga puja at SARMERA.
    We hope this Durga puja may brings joy and peace in your life.
    May Goddess Bless to Everyone.

  3. All peoples who believes to pray Mata, are invited at sarmera in this festive season .Happy Navaratra and May Mata brings a lot of joy,prosperity n happieness to u n ur whole family.

  4. first of all, I wanna to say many-2 thanks to the members of Durga Puja Samiti, Sarmera(Nalanda), really they are doing exceptionally great hardwork for making a historical Platinum Jubilee Celebration. And I am also requesting to the peoples of Sarmera and from the nearby villages to support us in organizing this great historical event peacefully. May Goddess bless all of you…………HAPPY NAVRATRA & JAI MATA DI.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here