मुंगेर का विकास ही निवर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की पहचान है : मो. शमशाद मलिक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
युवा जदयू नेता मो. शमशाद मलिक ने कहा कि मुंगेर लोकसभा एनडीए गठबंधन से जदयू प्रत्याशी निवर्तमान सांसद आदरणीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर मे विकास की एक लकीर खींचने का काम किये हैं, जो नजीर साबित होगा। विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निवर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के अथक प्रयास से मुंगेर मे वानिकी कॉलेज,इंजीनियारींग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई।
बात हो सदर अस्पताल में 100 बेड का,प्री फैब्रीकेटेड अस्पताल,32 बेड का शिशु के लिए पिकु वार्ड के निर्माण की हो।ये सारे ऐतिहासिक और गौरवमयी काम मुंगेर की जनता को समर्पित किये हैं।ये हमेशा से मुंगेर के विकास के लिए चिंतित और संकल्पित रहे हैं।मुंगेर की समस्या को अपनी समस्या समझ कर उसके निदान के लिए सजग और समर्पित रहे निवर्तमान सांसद आदरणीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की पहचान ही मुंगेर का विकास है।
उन्होंने विकास के साथ-साथ हर एक पटल पर मुंगेर की जनता का गौरव बढ़ाने का काम क्या है | इनके विकास कार्य की चर्चा मुंगेर की हर एक जनता की जुबान पर है | युवा जदयू नेता शमशाद मलिक ने कहा कि मुंगेर की जनता का अपार स्नेह प्यार समर्थन और आशीर्वाद इन्हें मिल रहा है ।जिसको देख कर विपक्ष घबरा गई है ।हताश और निराश है। विपक्ष के द्वारा जनता को दिगभ्रमित करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। मुंगेर की जनता विपक्ष को समझ चुकी है और उनके झांसे में आने वाली नहीं है ।
इसका जवाब मुंगेर की जनता 13 मई को क्रमांक संख्या :- 03 के सामने तीर के निशान पर बटन दबाकर देगी | युवा जदयू नेता मो0 शमशाद मलिक ने कहा कि निवर्तमान सांसद आदरणीय राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मुंगेर का जान और शान है ।विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जो धरातल पर दिख रहा है ।चाहे वह कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम हो, चाहे भागलपुर दंगा पीड़ित के मुआवजे की राशि देने की बात हो या अल्पसंख्यक छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की बात हो या अन्य सारे काम काफी सराहनीय और काबिले तारीफ है।
युवा जदयू नेता शमशाद मलिक ने कहा कि अल्पसंख्यक का प्रेम माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार के प्रति जो बढा है, उसे राजद एवं अन्य सेक्युलर पार्टियों द्वारा भाजपा का डर दिखाकर एवं भ्रम फैलाकर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का नाकाम कोशिश किया जा रहा है जो कभी सफल नहीं होगा ।मुंगेर ही नहीं बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहले भी नीतीश कुमार के साथ थे और आज भी हैं ।राजद हमेशा से अल्पसंख्यक को वोट बैंक के रूप में सिर्फ इस्तेमाल करती रही है । लेकिन नीतीश कुमार ने हमेशा अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए ही नहीं बल्कि उनकी उन्नति और उत्थान के लिए अनेकों सारे काम किए हैं।इसलिए आज मुंगेर ही नहीं बिहार की अल्पसंख्यक वर्ग नीतीश कुमार जी के साथ हैं और और आने वाले 13 मई को मुंगेर के मुसलमान भाईयों ने तीर के निशान पर बटन दबाकर वोट देने का काम करेगी।
मुंगेर के अल्पसंख्यक वर्ग एवं जनता ने या ठाना है निवर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को फिर से मुंगेर का सांसद बनाना है | जदयू नेता शमशाद मलिक ने कहा कि हमारे नेता वर्तमान सांसद राजीव रंजन रूप ललन सिंह की जीत निश्चित ही नहीं , सुनिश्चित है एवं उन्होंने मुंगेर की जनता से अनुरोध और आग्रह किया कि जदयू कार्यकर्ताओं के साथ अल्पसंख्यक गांव में संवाद एवं दौरा के कार्यक्रम को तेज करने की जरूरत है। ताकि अल्पसंख्यक वर्ग जो गोलबंद हुए हैं उसमें कोई सेंघमारी नहीं कर सके।