मुंगेर के डीएम ने बच्चों को पढ़ाया गणित
लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए डी एम पहुंचे दियारा क्षेत्र
लालमोहन महाराज,मुंगेर . मुंगेर के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने गंगा पार के दियारा क्षेत्र में बसे पंचायत झौवा बहियार व बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर विकास और कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया। विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए डी एम नवीन कुमार गंगा पार के 04 पंचायत टीकारामपुर, जाफरनगर, कुतलूपुर, हरिणमार पहुंचे। इस दौरान मध्य विद्यालय अठसैहिया बहादुरपुर, झौवाबहियार में विद्यालय निरीक्षण करते हुए उन्होंने शिक्षण व्यवस्था एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।डी एम शिक्षकों की कमी की समस्या से अवगत हुए। इस दौरान डीएम ने खुद बच्चों को गणित पढ़ाया ।वहीं विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर उन्होंने शिक्षकों को अपने कार्य क्षेत्र में घूम घूम कर विद्यार्थियों को विद्यालय तक लाने का निर्देश दिया । साथ ही अभिभावकों, जीविका तथा जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मोटिवेट करने का निर्देश दिया । विद्यालयों में दिये गये फर्स्ट एड किट की गुणवत्ता की जाॅच भी जिला कमिटी द्वारा कराने का निर्देश दिया।डी एम के द्वारा हरिणमार के आंगनवाङी केन्द्र संख्या 41 का निरीक्षण किया गया । केन्द्र की सभी प्रकार की पंजियों की जाॅच की गयी। पोषण ट्रैक पर गतिविधियों का प्रयोग, बच्चों की वजन माप एवं बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछताछ की गयी। पीएचईडी कार्यपालक अभियंता अविरंजन को भी निदेश दिया गया कि वार्ड नम्बर 10, 07, 18 तथा अन्य वार्डो में सभी वंचित घरों में अविलंब कनेक्शन दे कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। महादलित टोला वार्ड नम्बर 07 के ग्रामीणों से भी सरकार प्रायोजित योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली गयी। राशन, नल जल, पेंशन, आॅगनबाड़ी से मिलने वाली लाभ के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि इन सुविधाओं से आच्छादित करे। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता विवेक सुंगध, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य थे ।