मुंगेर में नामांकन के अंतिम दिन मेयर पद के प्रत्याशियों की संख्या 29 पहुंची

0
5

डिप्टी मेयर के लिए 20 व वार्ड पार्षद के लिए 183 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया

लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर नगर निगम चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए अब तक कुल 232 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इनमें से मेयर पद के लिए 29प्रत्याशियों ने एवं 20 प्रत्याशियों ने डिप्टी मेयर पद के लिए व 183 प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन कराया है।मुंगेर नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी मुंगेर संजय कुमार के समक्ष संजय केसरी, मुमताज नाज ,अश्विन खातूून, रोहित कुमार, अजीत कुमार, कुमकुम देवी ,सुबोध वर्मा ,शैलेंद्र सिंह पंकज यादव ,मो जफर अहमद, रणधीर सिंह ,सुनील राय, शमशेर सिंह यादव, संतोष कुमार पोद्दार, संध्या कुमारी,रवि भूषण गुप्ता, देवाशीष देव ,अभिलाषा कुमारी ,अविनाश कुमार उर्फ राहुल यादव इंजीनियर, नीलम देवी ,वीरेंद्र कुमार, घोसी टोला निवासी पवन कुमार ,दिलीप कुमार ,सैय्यद आमिर उल इस्लाम ,मंटू शर्मा सहित कुल 29प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। वहीं डिप्टी मेयर के पद के लिए राम कुमार ,गौतम कुमार गोविंदा ,आदर्श कुमार, विजय कुमार मंडल ,विकास कुमार, प्रकाश कुमार सिंह ,रवि मोहन ,विजय कुमार विजय ,आदित्य सिंह मधुकर ,आनंद प्रकाश सिन्हा, मो नवाज शरीफ, मनोज कुमार गुप्ता एवं मुकेश कुमार, कांग्रेस के जाने-माने दिग्गज नेता प्रोफेसर तारकेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र तुषार, बबलू बिंद, सुजीत कुमार सुमन, विनोद मंडल, पप्पू कुमार , नरेंद्र कुमार सिंह सहित कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। वार्ड पार्षद के लिए एक नंबर वार्ड से रंजना कुमारी उर्फ रंजना टुडु ने नामांकन कराया ।नामांकन कराने के बाद रंजना ने कहा कि वार्ड में स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के अलावे सड़क, हर घर नल जल सहित सरकार की अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाऊंगी । उनकी प्राथमिकता सूची में संपूर्ण वार्ड का विकास करना शामिल है । शत प्रतिशत राशन कार्ड बनवाना,हर घर नल जल, गली नली, सड़कों का पक्की करण भी कराऊंगी।सरकार की लोक कल्याणकारी योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे ,इसके लिए संघर्षरत रहूंगी । वार्ड का चहुमुखी विकास होगा ।24 घंटे सेवा में हाजिर रहूंगी।

  • .बता दें कि प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को जमालपुर नगर परिषद और तारापुर नगर पंचायत के लिए वोट डाले जाएंगे। मतों की गणना 12 अक्टूबर को होगी। नगर निकाय से सम्बंधित दूसरे चरण का चुनाव मुंगेर नगर निगम का 20 अक्टूबर को होगा और इस चरण के वोटों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी। नामांकन की तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर तक निर्धारित की गई है। संवीक्षा की तिथि 25 सितंबर से 26 सितंबर , अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक, चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। मुंगेर नगर निगम के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का पद अनारक्षित, नगर परिषद जमालपुर के मुख्य पार्षद के लिए पिछड़ा वर्ग महिला, उप मुख्य पार्षद पद के लिए अनुसूचित जाति महिला ,नगर पंचायत तारापुर के मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग महिला व उपमुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग अन्य का आरक्षण निर्धारित किया गया है। मुंगेर नगर निगम के कुल 45 वार्ड में 188 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 1,65,729 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वही नगर परिषद जमालपुर के 36 वार्ड में 101 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 79724 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तारापुर नगर पंचायत के 17 वार्ड में 28 मतदान केंद्र है ।जिसमें 18673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
    .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here