राममंदिर को लेकर देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में उत्साह, 24 घंटे का संकीर्तन होगा

0
9
devraha baba ashram

संवाददाता, मोतिहारी। devraha baba ashram :


ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में अयोध्या में रामलाल के नव निर्मित मंदिर में आगमन को लेकर अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया । अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया कि 33 वर्ष पहले राम मंदिर के निर्माण की घोषणा देवराहा बाबा सरकार ने प्रयाग कुंभ मेले में किया था और कहा था कि सभी संप्रदाय के मेल से मंदिर अवश्य बनेगा। हमारा आशीर्वाद है। अयोध्या से आमंत्रण बुकलेट में उनकी तस्वीर और उनके समर्पण की गाथा छपी है जिसे लेकर मोतिहारी स्थित देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम और जिले के सभी बाबा भक्तों में दोहरी उत्साह है।

संकीर्तन होगा

इस अवसर पर 21 जनवरी से 24 घंटे का हरे राम नाम संकीर्तन और 22 तारीख को दोपहर 1 बजे से आराधना व्यास रामचंद्र शाह की टीम द्वारा हनुमान आराधना का आयोजन और संध्या में देव दीपावली मनाया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक दिलीप केसरी और सहसंयोजक डॉक्टर शंभू प्रसाद और रंजन कुमार को बनाया गया। आश्रम सचिव डॉक्टर जय गोविंद प्रसाद ने कहा कि आश्रम के भूमि समर्पण दाता गोलोक वासी ओंकार नाथ जालान के शीलापट का लोकार्पण उनके पुत्र विनोद जालान, मधुसूदन जालान और राजेंद्र जालान के द्वारा 22 तारीख को किया जाएगा।

devraha baba ashram

 

महाभंडारा का आयोजन होगा

devraha baba ashram : इस अवसर पर सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। वहीं भव्य राम दरबार का फूलों से श्रृंगार और दर्शन लोगों को कराया जाएगा। बैठक में सह सचिव राम भजन, रंजीत कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, दिलीप केसरी, कन्हैया प्रसाद अधिवक्ता, कृष्ण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here