मुंगेर के निर्दोष काली स्थान स्थित घर में हुई डकैती का एसपी ने किया उद्भेदन
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि 2 जनवरी की रात्रि में कासिम बाजार थाना अंतर्गत निर्दोष काली स्थान निवासी सुरेश सिंह के घर में अज्ञात नकाबपोश अपराध कर्मी द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराध कर्मी ₹40000 नगद ,2 सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र ,सोने का चेन ,कान की बाली, पायल व मोबाइल का सिम लेकर फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 1 / 23 के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा लगातार आसूचना संकलन ,तकनीकी विश्लेषण की कार्रवाई करते हुए संदिग्ध अपराध कर्मी के संभावित ठिकानों पर गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की गई। 11 जनवरी की रात्रि में हुई छापेमारी के क्रम में कांड का उद्भेदन किया गया। छापेमारी स्थल से कांड में संलिप्त अपराध कर्मी लखीसराय जिला के वंशी पुर निवासी दयानंद महतो के पुत्र सूरज कुमार, बसगढ , बिंद टोली निवासी सर्वजीत कुमार, मिथुन कुमार व मुंगेर जिले के शिवकुंड निवासी धर्मेंद्र कुमार को दो पीस देसी कट्टा, चार पीस कारतूस,एक चाकू ,चोरी किए गए मोबाइल पांच पीस, एक बोलेरो वाहन ,पीड़ित के घर का टूटा हुआ ताला, बैंक पासबुक के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि सूरज और सर्वजीत का आपराधिक इतिहास रहा है। कई घटनाओं में इन दोनों की संलिप्तता उजागर हुई है। इस कांंड में शामिल फरार चल रहे तीन अन्य अपराधी कर्मी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।