मुंगेर पुलिस ने रंगदारी को लेकर गोलीबारी करने वाले अपराधियों को 6 घंटे में किया गिरफ्तार
पानी की बोतल को लेकर व्यवसायी को गोली मारने वाले अपराधियों को पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज, मुंगेर । मुंगेर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नंद जी प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र में देर रात्रि पानी के बोतल का पैसा मांगे जाने के बदले हुए गोलीकांड का उद्भेदन किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नंदजी प्रसाद ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा रोड बेलन बाजार निवासी व्यवसाई दिनेश प्रसाद साह एवं उनके पुत्र विकास कुमार उर्फ सिटटू को कुछ स्थानीय अपराधियों ने उनके किराना दुकान पर 17 जून की रात्रि 9:30 बजे गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। दोनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। गोलीबारी कांड में दिनेश प्रसाद की पत्नी वीणा देवी के फर्द बयान पर कासिम बाजार थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। गोलीकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । इस अकाउंट में संदिग्ध पांच अपराधियों में से तीन अपराधियों को दो देसी कट्टा, सात जिन्दा कारतूस ,4 मोबाइल ,एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गोली मारने वाले तीनों अपराधी घोसी टोला निवासी रोहित ठाकुर, हर्षवर्धन यादव, आकाश कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधी कई बार आर्म्स व अन्य गंभीर मामलों में जेल भी जा चुके हैं। घटना का कारण यह है कि अपराध कर्मियों द्वारा दुकान से पानी का बोतल खरीदने के बाद दुकान द्वारा दुकानदार द्वारा पैसा मांगे जाने पर रंगदारी दिखाते हुए गोली मारा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मात्र 6 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार किया है।