मुंगेर में अपने घर में शराब रखने का विरोध करने वाले मजदूर पर बेखौफ अपराधियों ने किया जानलेवा हमला
पिस्तौल के बट से घायल गंभीर रूप से जख्मी टुन्ना यादव व उसके परिजन का सदर अस्पताल मुंगेर में किया जा रहा है इलाज
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव में अपने घर में शराब रखने का विरोध करना एक शख्स को महंगा पड़ा। शराब रखने का विरोध करने वाले 40 वर्षीय टुन्ना यादव पर कई कांडों का नामजद अभियुक्त भीम यादव ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह अपने घर में शराब रखने से मना कर दिया। रोजाना की तरह मेहनत मजदूरी कर घर वापस लौट रहे टुन्ना यादव को भीम यादव ने रोक लिया और कहा कि तुम्हें अपने घर में मेरा शराब रखना होगा नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे । शराब रखने का विरोध करने के कारण भीम यादव अपने सहयोगियों के साथ टुन्ना यादव पर हमला कर दिया।
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी रिंकू देवी वह भी बुरी तरह मारा-पीटा और उसकी बेटी के कपड़े फाड़ डाला।
टुन्ना यादव के दामाद पर भी हमला कर नगद राशि व मोबाइल छीन लिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी टुन्ना यादव का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
गंभीर रूप से जख्मी टून्ना यादव का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है गंभीर रूप से जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में किया जा रहा है। वही इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के के सिन्हा ने बताया कि हमलावरों के विरुद्ध चलाएंगे छापेमारी अभियान में बाइक बरामद किया गया है। अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।