मुंगेर में पत्नी का हत्यारा पति शंकर रजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विगत 24 नवंबर को बरियारपुर थाना अंतर्गत पडिया गांव की महिला 45 वर्षीय उमा देवी हत्याकांड का खुलासा किया है . एसडीपीओ ने पत्रकारों को कहा कि
विगत 24 नवंबर को पडिया गांव निवासी शंकर रजक की 45 वर्षीय पत्नी उमा देवी की एम के आई चिमनी भट्ठा के पास लाश मिली थी. पीड़ित मृतका का पुत्र बिट्टू कुमार के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई व सत्यापन हेतु थाना अध्यक्ष बरियारपुर ने घटनास्थल पहुंचकर जांच किया.जांच के क्रम में पाया कि एक महिला का शव चिमनी भट्ठा के पास पड़ा है. सत्यापन के क्रम में मृतक की पहचान पडिया गांव निवासी शंकर रजक की 45 वर्षीय पत्नी उमा देवी के रूप में की गई .तत्पश्चात वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु घटनास्थल का एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया. मृतका के पुत्र बिट्टू कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के सफल उद्भेदन एवं अपराध कर्मी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कांड का सफल उद्वेदन करते हुए अभियुक्त शंकर रजक को गिरफ्तार किया गया .गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारोक्ति बयान में अभियुक्त शंकर रजक द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपनी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने के कारण हत्या करने की बात कही है.