पहला पन्ना

मुंगेर में पहुंचे आर सी पी वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे

लालमोहन महाराज, मुंगेर

आप सबकी आवाज़ (आसा) के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मुंगेर के नगर भवन में शनिवार को हुआ .जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने की. वहीं संचालन राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता संजय केशरी ने किया .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह संस्थापक अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (आर. सी. पी. सिंह) थे. कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय केशरी ने कहा कि बिहार के मुखिया की उम्र काफी हो जाने की वजह से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है, सभी विभाग अपनी मनमानी कर रहे हैं. मुख्य प्रवक्ता सत्यप्रकाश चौधरी ने कहा कि हमारे कार्यक्रम के बैनर को फाड़ने वाले याद करो जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएएस थे और बिहार सरकार की सेवा में थे ,तब इनके ही इकबाल से कुशासन से सुशासन आई थी और जब 2010 में पार्टी का नेतृत्व इन्होंने लिया तब केंद्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर एवं जिला, प्रखण्ड से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को खड़ा करने का काम किया गया . हम कहना चाहते है कि पार्टी भले नई है ,लेकिन नेतृत्वकर्ता पुराने है. संगठन सत्ता और प्रशासन में अति निपुण है, सभी कार्यकर्ता अनुभवी और पुराने हैं. इनके नेतृत्व में आसा 2025 में हीं सत्ता की हिस्सा बनेगी।
वहीं बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अवैध कब्जे में आ गए है .जब हमारे नेता साथ थे तो बिहार तेजी से प्रगति कर रहा था. लेकिन साजिशन इसलिए हटाया गया क्योंकि इनके द्वारा दलित पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी दिया जाने लगा. लेकिन वो यह सब भूल गये . वर्तमान में हम सभी इनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहे है. इन्होंने प्रशासनिक सेवा और विधायिका दोनों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं. इनके प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान कई क्षेत्रों में देश ने उत्तरोत्तर विकास किया और जब सत्ता का हिस्सा बने तब बिहार के अलावा केंद्र में भी अमूलचूल परिवर्तन हुए. हम सभी इनके नेतृत्व में बिहार सहित देश को खुशहाल बनाने में सफल होंगे और मुंगेर की समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा और अपनी सरकार बनते ही सभी क्षेत्रों में कार्य करने का आश्वासन मांगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता आर. सी. पी. सिंह ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेर की वीर धरती सरकार की उपेक्षा के शिकार हो गई है, चाहें वो रेल कारखाना हो .बिहार के अनेकों रेलमंत्री के होते हुए मुंगेर का जमालपुर रेल इंजन कारखाना की यह स्थिति हो गई जिसपर कार्य करना हमारा मुख्य कार्य है और हमारा उद्देश्य बिहार को तनावमुक्त और एफआईआर राज से मुक्त प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को खुशहाल बनाने, किसानों और युवाओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अक्षय ऊर्जा का मुख्य स्रोत बनाया जाएगा, खाद्य संस्करण वाले उद्योग शुरू करेंगे, युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक एक मुश्त राशि मिलते रहेगी, नारी शक्ति के लिए अन्य पार्टियों जो वादा कर रही है उससे ज्यादा डीबीटी से राशि देंगे, किसानों के लिए केंद्र सरकार से ज्यादा सम्मान निधि तौर पर डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि देंगे. ऐसी सैकड़ो योजनाएं है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान हर नागरिक का अधिकार होगा। मुंगेर की धरती से यह पार्टी बिहार की नई राह को प्रशस्त करेगी और जनता को खुशहाल बनाएगी.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयंती पटेल, प्रदेश अध्यक्ष नारी शक्ति,सत्यप्रकाश चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता, विनय कुमार गुड्डू राष्ट्रीय महासचिव, सविता देवी प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, संजीव सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, रेणु यादव, राष्ट्रीय महासचिव नारी शक्ति, डॉ नूतन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता, शेष प्रवेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, बिशन सिंह बिट्टू मनोज पटेल, जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, संजय कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष, पंचायती राज प्रकोष्ठ, बिंगेश्वर सिंह जिला अध्यक्ष, अन्न दाता प्रकोष्ठ एवं सभी जिला के पदाधिकारी, एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे .

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button