होली व शब ए बारात शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं:राजेश कुमार

0
172

उपद्रवियों पर प्रशासन की है पैनी नजर
लालमोहन महाराज, मुंगेर
आदर्श थाना जमालपुर में मुंगेर सदर के एसडीपीओ राजेश कुमार ने पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली एवं शब-ए-बारात को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के द्वारा आम नागरिकों के घरों के सामान नहीं जलाने व बर्बाद नहीं करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करें । उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ती तेज करें और उपद्रवियों पर पैनी नजर रखें । उपद्रव कर अशांति फैलाने वाले उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में मौजूद थानाध्यक्षों से बीते फरवरी माह में हुई आपराधिक वारदातों की समीक्षा की ।समीक्षा के दरम्यान वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी, फरार अपराधियों की स्थिति, कांड के अनुसंधान की प्रगति पर चर्चा की। इस दौरान मौजूद थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ ने लंबित मामलों के निष्पादन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की, जब्ती ,वारंट के निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि सभी भाईचारा कायम रखते हुए होली व शब ए बारात मनाएं। मौके पर जमालपुर पुलिस निरीक्षक पीके शारदा,कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, इस कॉलोनी थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु , कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे, पूरब सराय ओपी प्रभारी राजीव सफिया सराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर,बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, वासुदेव पुर ओपी थाना अध्यक्ष एल बी सिंह सहित अन्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here