मुंगेर में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
लालमोहन महाराज मुंगेर
कोतवाली थाना मुंगेर में अगामी 17,18,व 19जून को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बकरीद को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती जारी रहेगी और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ।थाना अध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना पुलिस को दें।सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा ।थाना अध्यक्ष ने मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी ना दें। शांति समिति के सदस्यों ने मुख्य बाजार में टोटो से होने वाली जाम की समस्याओं से थाना अध्यक्ष को अवगत कराया । थाना अध्यक्ष ने जाम की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया । बैठक में पोलो मैदान के इर्द-गिर्द ,कंपनी गार्डन स हित बाजार के अन्य भागों में बाइक सवारों को बाइक पार्किंग के पूर्व अपने बाइक के पुराने तालों को बदलने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि खराब ताले व चाबी के कारण बाइक का ताला तोड़कर बाइक चोर बाइक लेकर भागने में सफल हो जाते हैं । बैठक में आप के नेता दिनेश प्रसाद सिंह फैसल रूमी, मोहन वर्मा, हीरो यादव, जफर अहमद सहित अन्य थे।