
मुंगेर में राजद नेता पंकज यादव को गोली मारने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि विगत 3 अक्टूबर को कासिम बाजार थाना में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी राम चरित्र प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार के द्वारा दिए गए फर्द बयान में बताया गया कि सफिया सराय हवाई अड्डा मैदान में टहलने के दौरान अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति नवटोलिया निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र मिट्ठू यादव व नरेश यादव के पुत्र नमन कुमार के द्वारा जान करने के नियत से उनके ऊपर गोली चलाई गई. जिसमें गोली लगने के बाद वह जख्मी हो गए. एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में पंकज कुमार के फर्द बयान के आधार पर कासिम बाजार थाना कांड संख्या 280 /24 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र मिट्ठू यादव ,जो कांड दर्ज होने के बाद फिरार चल रहे थे .उसके घर पर होने की सूचना मिली .तत्पश्चात सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप एवं एसटीएफ सहित अन्य पुलिस बलों व पटना तकनीकी टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कांड में संलिप्त अपराध कर्मी नवटोलिया निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र मिट्ठू यादव के घर पर विधिवत छापेमारी की गई .जिसमें मिट्ठू यादव पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने के बाद धर दबोचे गए अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उसके बाद मिट्ठू यादव को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि कांड में फिरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी. परिणाम स्वरुप कांड में फरार चल रहे एक अभियुक्त नरेश यादव के पुत्र नमन कुमार ने विगत वर्ष 25अक्टूबर को ही माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था .गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है .इस कांड के अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंगेर अभिषेक आनंद, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल व एसटीएफ जमालपुर की टीम शामिल थी.