पहला पन्ना

bihar khadi : बिहार में मखाना की कई कंपनियां खुलेंगी, बढ़ेगा रोजगार

संवाददाता, पटना। bihar khadi :


पटना के बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के बापू सभाकक्ष में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और बिहार खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की ब्रांड एंबेसडर लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार खादी स्मारिका, बिहार खादी डायरी व वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।

bihar khadi

इस अवसर पर बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित सभी अतिथिगण का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट दे कर किया।मंच का संचालन बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार निरंतर उद्योगों के विस्तार और विकास के लिए प्रयासरत है। बिहार के खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों पर आधारित उद्योगों के विकास की असीम क्षमताएँ हैं। मखाना उत्पादन में बिहार पूरे विश्व में अग्रणी है। मखाना एक गुणकारी ड्राई फ्रूट्स है और एक दिन ऐसा आएगा जब इसकी कीमत काजू से भी ज्यादा होगी।

bihar khadi

वर्ष 2024 मखाना वर्ष के रूप में घोषित

सरकार मखाना सहित फूड प्रोसेसिंग के सभी उत्पादों को बढ़ावा देने में लगी हुई है। वर्ष 2024 को मखाने के वर्ष के रूप में घोषित किया गया है। मखाना की अनेक नई कंपनियां इस साल खुलेंगी और पूरे विश्व में छा जाएंगी। उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग ने बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया जिसमें 50,530 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। यह क्रम अब रुकने वाला नहीं है। अगले साल हम लोग एक लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव के लिए कार्यरत है। हमारा उद्देश्य है कि बिहार के हर व्यक्ति को रोजगार मिले। बिहार के हर घर में कारोबार हो।

लघु उद्यमी योजना बनी

बिहार लघु उद्यमी योजना बनाई गई है जिसके तहत कारोबार करने के लिए बिहार सरकार द्वारा ₹2,00,000 तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। हर गरीब परिवार में से एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर मिलेगा तो चारों ओर खुशहाली फैलेगी और लोग आत्मनिर्भर बनेंगे।
बढ़ रहा है बिहार

बिहार बढ़ रहा है। इस बढ़ते बिहार को हम सब मिलकर और तेजी से आगे बढ़ाएंगे। बिहार में बदलाव का दौर चालू हो चुका है। बिहार के जो लोग बाहर भी काम कर रहे हैं, वह बिहार आने के लिए प्रेरित होंगे। बिहार में अपना उद्योग लगाना चाहेंगे।

मैथिली के गीत ने मन मोहा

bihar khadi : बिहार खादी की प्रशंसा करते हुए लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रिय भजन- वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे, गीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अवसर पर रमेश ठाकुर डॉ ध्रुव कुमार, एसके ठाकुर, लेखा पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अभय कुमार, चिंताहरण शर्मा, कुंज बिहारी मिश्र आदि मौजूद रहे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button