मुंगेर में शराब पीने से एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0
411

पूजा के नाम पर पी थी महुआ शराब व ताड़ी

पुलिसिया सांठगांठ से धरहरा में खुलेआम बिकती है महुआ शराब,

लालमोहन महाराज, मुंगेर । मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग गांव में अत्यधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस मामले की तहकीकात के लिए घटनास्थल पहुंच गई है। तफ्तीश के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है। बताया जाता है कि बुधवार को देर रात्रि सारोबाग निवासी स्वर्गीय दशरथ चौधरी के पुत्र सूरज चौधरी ने ताड़ी के मुँहलग्गी (पूजा)में अपने दोस्त इटवा पंचायत के पचरुखी निवासी45 वर्षीय बीरेंद्र उर्फ बाबू लाल मंडल को सारोबाग स्थित अपने घर पर बुलाया। पूजा में चढ़े मुर्गा व ताड़ी के साथ ही पास में ही मिल रहे अवैध शराब का जमकर सेवन किया। इससे पूर्व मृतक पचरुखी गांव से भी शराब का सेवन कर दोस्त का घर पहुंचा था। अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण बाबू लाल मंडल घर जाने में असमर्थ हो गया। इसके बाद उसके दोस्त ने ही उसके घर मोबाइल पर जानकारी दी कि बाबू लाल को नशा चढ गया है। उसे यहां से घर ले जाइए। लेकिन घर में किसी के नहीं होने की बात कह कर घर के सदस्य नहीं आए। नशे की हालत में बाबू लाल वहीं सो गया। सुबह पता चला कि बाबू लाल की मौत हो गई। वही मृतक की पत्नी ने बताया कि पैसों की लालच में शराब पिला कर गला दबाकर हत्या की गई हैं।बता दें कि पूर्ण शराब बंदी के बावजूद भी सारोबाग गांव में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। इस बाबत धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों एंगिल पर तहकीकात कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here