रूट लेवल

मुंगेर मेें कलयुगी दामाद ने की ससुर की हत्या 

लालमोहन महाराज, मुंगेर । मुंगेर के घोसी टोला के बिसहरी गरी के लोग उस समय हतप्रभ रह गए जब एक कलयुगी दमाद ने घर में घुसते ही ससुर 58 वर्षीय गिरधर साव को की गोली मार हत्या कर दी और साले पर भी ताबड़तोड़ गोली फायर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया  । गंभीर रूप से जख्मी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार गुप्ताा का स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज किया जा रहा है ।मृतक की पत्नी पूनम कुमारी गुप्ता पेशे से शिक्षिका है।उन्होने  कहा कि मृतक उनके दिवंगत पति गिरधर साव ग्रामीण बैंक शाखा बांक में कैशियर के पद पर कार्यरत थे।  पुत्री आंचल कुमारी के साथ अभियुक्त सोनू की शादी हुई थी।
वर्तमान में  जमुई पुलिस अधीक्षक के आवास पर सिपाही के पद पर कार्यरत है। वहीं अभियुक्त की पत्नी आंचल कुमारी ने बताया कि मेरी व सोनू की शादी प्रेम विवाह थी, जिसको परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया था और पूरे विधि- विधान के साथ पारिवारिक सहमति से शादी हुई थी। किंतु, शादी के बाद पति  सोनू कुमार का व्यवहार बदल गया और लगातार गाली- गलौज बिना मतलब करते रहता था। वर्तमान में मेरी विदागिरी को लेकर अनबन चल रही थी। वह मुझे ले जाना चाह रहे थे। जबकि, मैं उनके व्यवहार को देखते हुए नहीं जाना चाह रही थी। उनके घर- परिवार वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। इसीलिए मैं वहां नहीं जाना चाहती थी। मेरी समझ से हत्या का एकमात्र कारण मेरी विदागरी नहीं होना है। वही कासिम बाजार थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आंचल की विदाई नहीं होना ही घटना का कारण है । अभियुक्त ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल के टीम लीडर डॉ सर्वेश कुमार ने खून के नमूने, घटनास्थल पर 5 कारतूस के खोखे बरामद करने के बाद अभियुक्त के हैंड स्वाब लेकर जांच शुरू कर दी है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button