फिल्म’’क्रेजी इश्क’’ के हीरो मलिक नौशाद अहमद छठे एमजीए अवार्ड 2022 से सम्मानित हुए

0
22

रिपोर्ट राजू बोहरा @ वरिष्ठ फिल्म पत्रकार

आने वाली फिल्मो में एक नाम फ्रेश चेहरों को लेकर बन रही हिन्दी फिल्म “क्रेज़ी इश्क़” का नाम भी शामिल है  जो रोमांटिक और एक्शन प्रधान फिल्म है जिसका निर्माण “बिग ग्लैमरस स्क्रीन” के बैनर तले किया जा रहा है और निर्देशक ऋतुराज दास है। “क्रेज़ी इश्क़” की लीड कास्ट में होरो-हीरोइन की  भूमिका में अभिनेता मलिक नौशाद अहमद और अभिनेत्री रवीना बिशनोई की फ्रेश रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी। फिल्म ’’क्रेजी इश्क’’के हीरो मलिक नौशाद अहमद हाल ही में प्रतिष्ठित छठे कोजियर  एमजीए अवार्ड 2022 से सम्मानित हुए।यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी स्टेट के मुख्य सभागार में बॉलीवुड  के मशहूर फिल्म स्टार राकेश बेदी, मशहूर बॉलीवुड टीवी-फिल्म-एक्टर मोहित मट्टू, जानेमाने एक्टर  और डायरेक्टर जाहिद एम शाह, और एमजीए अवार्ड के संस्थापक  रणवीर गहलोत ने मिलकर प्रदान किया।

इस मौके पर कार्यक्रम में वीआईपी गेस्ट के रूप में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, एएएफटी  के संस्थापक डॉ. संदीप मारवाह, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में फिल्म मेकर डी एस कसाना और मशहूर  पेंटिंग आर्टिस्ट गीतादास भी उपस्थित थे। फिल्म “क्रेज़ी इश्क़” के बारे में उन्होंने बताया की उनकी इस म्यूजिकल फिल्म का गीत-संगीत ‘कोई मिल गया’, ‘कृष, ’काबिल’, ’काइट्स, ’ना तुम जाने ना हम, ‘ऐतबार’ ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्मो के प्रसिद्ध गीतकार नासिर फ़राज़ ने तैयार किया है जो   ऋतिक रोशन की अधिकाश सुपर-डुपर हिट फिल्मे के गीत लिख चुके है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here