मुंगेर मेे बेखौफ अपराधियों ने भलार में युवती को जिंदा जलाया और तीन टुकड़ों में दफन कर दिया

0
339

मुंगेर मेे बेखौफ अपराधियों ने भलार में युवती को जिंदा जलाया और तीन टुकड़ों में दफन कर दिया

36 घंटे बाद भी युवती के दफन किए गए शव को पुलिस बरामद नहीं करा पाई और ना ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हो पाई हैल

लाल मोहन महाराज, मुंगेर एक ओर सरकार जहां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत तरह-तरह की योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव में युवतियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। इस घटना से परेशान पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्रों में चलने वाली अधिकांश युवतियों के चेहरे पर हत्यारों का खौफ साफ दिखाई दे रहा है ।मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव और आसपास के क्षेत्रों में बेखौफ अपराधियों के द्वारा युवतियों को लगातार जलाकर मार कर मौत के घाट उतारा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस सूचना मिलने के बाद भी अपराधियों के खिलाफ कुछ भी कर पाने में असमर्थ दिख रही है । इस तरह की घटना लगातार होने से आम लोगों में भय व्याप्त हो गया है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि एक सगा मां बाप अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी 24 वर्षीय पुत्री पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और जब धू-धू कर जलती हुई युवती जब जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी और पानी पीने के लिए मांगी तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसी समय कानून से बचने के लिए देर रात्रि मृतक युवती को टाल क्षेत्र में ले जाकर तीन टुकड़ों में काटकर दफन कर दिया । युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक युवक से प्रेम करती थी और शादी करना चाहती थी। लेकिन मां-बाप को यह नागवार गुजरा और अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो देर रात्रि ही पुलिस पदाधिकारी अपने पुलिस बलों के साथ भलार पहुंचे और मृतक युवती की मां सहित अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद गायब पिता व उसके बङे भाई को जल्द थाना में हाजिर होने को कहा। 36 घंटे बीत चुके हैं ना ही युवती का शव बरामद किया जा सका है और ना ही युवती के कातिल को पुलिस गिरफ्तार कर पाई है। वही इस संबंध में पूछे जाने पर संबंधित पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया जबकि मुंगेर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नंद जी प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। बताते चलें कि 2 वर्ष पूर्व भलार में बेहद गरीब युवती को जिंदा जलाकर मार दिया था। इस कांड का भी पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई। बहर हाल जो भी हो अपराधियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस की कार्यशैली पर लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। धरहरा प्रखंड वासियों ने अविलंब दिल दहला देने वाली घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग मुंगेर पुलिस कप्तान जे जे रेड्डी से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here