पद्म श्री जमुना ”टुडू, द लेडी टार्ज़न ऑफ़ इंडिया के जीवन पर अधारित फोटोग्राफर वज्रनाभ नटराज महर्षि की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

0
31

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, धनविका टॉकीज और आर के फिल्म प्रोडक्शंस के सहयोग से फोटोग्राफर वज्रनाभ नटराज महर्षि के दवारा पद्म श्री जमुना ”टुडू, द लेडी टार्ज़न ऑफ़ इंडिया”’ के जीवन पर अधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन आईफैक्स आर्ट गैलरी, नई दिल्ली में किया गया. जिसका उदघाटन आईफैक्स आर्ट गैलरी के चेयरमैन विमल दास और जमुना ”टुडू ने किया. फोटोग्राफर और फिल्म निर्देशक वज्रनाभ नटराज महर्षि ने बताया की 2015 से रचनात्मक फ़ोटोग्राफ़र के रूप में अपनी यात्रा शुरू की इस फोटो प्रदर्शनी, में “जमुना टुडू, द लेडी टार्जन ऑफ इंडिया’ की सच्ची कहानी को प्रदर्शित किया है ,जो अपने गांव के आसपास के जंगलों को बड़े पैमाने पर वनों की कटाई से बचाने के लिए वन माफियाओं और नक्सलियों के खिलाफ लड़ने के लिए आगे आई ,”जमुना टुडू ने जंगल पेड़ों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए 10,000 से अधिक महिलाओं को एकजुट किया, और इस ज्वलंत मुद्दे के बारे में महिलाओं को शिक्षित किया। प्रदर्शनी, 23 से 29 जून, 2023 तक चलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here