सबसे बड़े पत्रकार यूनियन ने बिहार के पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की सराहना की
पटना। ‘डिजिटल तकनीक के व्यापक प्रसार ने मीडिया के परिदृश्य को बदल दिया है। लेकिन, डिजिटल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद समाचार पत्रों का अपना महत्व बरकरार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी रोज कई दैनिक समाचार पत्र पढ़ते हैं तथा नए-पुराने पत्रकारों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श करना उनकी खासियत रही है। यह बात बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री श्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को सूचना भवन, पटना में इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन और बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कही।
समाचार पत्रों के महत्व की चर्चा करते हुए श्री संजय कुमार झा ने कहा कि स्थापित मीडिया को डिजिटल युग की जरूरतों के अनुरूप खुद को निरंतर अपडेट करते रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी हैं, उन्हें खबरों की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए निरंतर सचेत प्रयास करना चाहिए। साथ ही, इस बात की सराहना की कि कई चुनौतियों के बावजूद स्थापित मीडिया अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पत्रकारों के सम्मान में शुरू की गई ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ एवं अन्य पहल की तारीफ की। साथ ही बिहार में पत्रकारों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू को गई इस योजना को बैठक में आए कई प्रदेशों के पत्रकारों ने प्रशंसा करते हुए इसे अन्य जगहों पर लागू करने के प्रति विशेष रूचि दिखाई।
चर्चे के दौरान इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के प्रतिनिधियों ने देश में हाल में कुछ पत्रकारों पर हुए हमले का मुद्दा उठाया और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता कदम उठाने का आग्रह किया। श्री संजय कुमार झा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पत्रकारों को निडर और निष्पक्ष रहते हुए काम करने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहायता करती रहेगी।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी दी कि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के तत्वावधान में पटना में 26 और 27 अगस्त को आयोजित की जा रही है।बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी, महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू, पूर्व अध्यक्ष एसएन सिन्हा और बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की अध्यक्ष निवेदिता झा, महासचिव कमल कांत सहाय सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।