इन्फोटेन

रेड इंडियन एंटरटेनमेंट और ड्रग क्लब का धमाल

अमरनाथ, मुंबई

इवेंट्स को लेकर विशेष चर्चा में रहने वाली रेड इंडियन एंटरटेनमेंट और ड्रग क्लब का धमाका मुंबई के पार्टियों हमेशा से नंबर1 रहता है। बीती रात रेड इंडियन और क्लब ड्रग ने The Desert Lounge Malad में पार्टी की और इस पार्टी ने सभी गेस्ट को एनर्जी से भर दिया, रेड इंडियन के सब हो गए दीवाने । पूरी नाइट पार्टी में मस्ती छाई रही, डिस्को डांस होता रहा, सभी मस्ती में डूबे रहे ।
पार्टी के खास मौके पर कई जानेमाने हस्तिया भी मौजूद रही जिसमें स्पेशल गेस्ट में राकेश जोशी थे, इस मौके पर बड़े बिजनेस मैन अंश गर्ग भी आने वाले थे ।
राकेश जोशी को इवेंट्स की दुनिया का बादशाह का नाम उनके चाहने वालो ने दे रखा है ।
आपको बतादें कि पिछले 30 वर्षों से लगातार राकेश जोशी मुम्बई में डिस्को पब पार्टी आयोजित करते रहे हैं. राकेश जोशी द्वारा आयोजित हर इंवेंट्स में मुम्बई की बड़ी-बड़ी हस्ती पहुंचती है. यही वजह है कि रेड इंडियन के इंवेंट्स को लोग किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहते हैं. हर इवेंट्स में रेड इंडियन कंपनी द्वारा लोगों के लिए विशेष तरह की छूट भी प्रदान की जाती है. क्लब ड्रेग में आनेवाले कपल्स, गर्ल्स को प्रवेश भी निशुल्क रहता है ।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button