इन्फोटेन

लोगो का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी फीस है – शिव आर्यन

अमरनाथ, मुंबई।

एक सफल बिज़नेस मैन होने के बावजूद अपनी ख़ुशी को कई तरह के अन्य कामो में ढूंढ़ने की कला बेहद ही कम लोगो में होती है। आज हम एक ऐसे ही कलाकार की बात कर रहे है जो एक कम्प्यूटर इंजीनयर है। उनकी खुद की आईटी कम्पनी भी है। यही नहीं कई तरह के कामो में भी व्यस्त भी रहते है लेकिन इसके बावजूद अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए हर जोर कोशिश करते है। हम बात कर रहे है बिहार निवासी शिव आर्यन की जो एक एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है। कई साल पहले बिहार से मुंबई आकर अपने सपनो को पूरा करने में लगे है।

मूलतः बिहार के रहनेवाले शिव आर्यन कई बॉलीवुड ,तमिल और भोजपुरी फिल्मो में अभिनय कर चुके है। कई बड़े बॉलीवुड सुपरस्टारों के साथ उन्होने स्क्रीन शेयर किया है। यही नहीं कई फिल्मो का निर्मार्ण भी कर चुके है और अब शिव कई बड़ी फिल्मो में वे अभिनय करते नजर आने वाले है। बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्राइकर’, रेस 3, दरबार जैसी बड़ी फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है। वही उनकी आने वाली एक बड़े बजट की फिल्म 786 है। वही फिल्म ‘धुंध’ में भी वे एक शानदार भूमिका निभाने वाले है, साथ ही फिल्म साउथ की एक बड़ी फिल्म का रीमेक करने के तैयारी में लगे है जिसका नाम है ‘शुगर लेस’।

शिव आर्यन की एक बहुत बड़ी खासियत है की वे लोगो की मदद करने के लिए दिन रात तैयार होते है। जरूरतमंद लोगो के लिए वे हमेशा एक पैर पर खड़े होते है। हमेशा लोगो को ख़ुशी देकर वे ख़ुशी पाना चाहते है। यही वजह है की जितना हो सके वे उतना लोगो की मदद करते है। शिव को ट्रेवल करना बहुत पसंद है और साथ ही लोगो से जुड़े रहना। यही वजह है की वे लोगो के दिलो में हमेशा छाए रहते है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button