स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडे ने मुंगेर के प्रभारी सीएस डॉ. आनंद शंकर सिंह को किया पुरस्कृत
मुंगेर के नए सिविल सर्जन होंगे डॉ मिहिर कुमार वर्मा
लालमोहन महाराज, मुंगेर। स्टेट रैंकिंग में टॉप टेन में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले मुंगेर के सीएस डॉ. आनन्द शंकर सिंह को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पुरस्कृत किया। बुधवार को परिवार नियोजन एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुंगेर के प्रभारी सिविल सर्जन को पटना बुलाकर पुरस्कृत किया गया।ए सी एस प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य महकमे के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभारी सिविल सर्जन को यह पुरस्कार देते हुए कहा कि यह पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आपको दिया गया है। मैं आशा करता हूं कि शीघ्र ही आप सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुनः पुरस्कृत होंगे। स्वास्थ्य मंत्री के हाथों पुरस्कृत होने के बाद मुंगेर पहुंचे प्रभारी सीएस डॉ आनंद शंकर सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार सभी प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीम वर्क की भावना व आपसी तालमेल से किए गए कार्य की बदौलत मिला है। मैंने कभी किसी पर दबाव दे कर कार्य नहीं कराया । उन्होंने कहा कि आईसीयू की समस्या से जूझ रहे सदर अस्पताल मुंगेर में 6 बेड वाला आईसीयू के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर सुपौल के एसीएमओ डॉ मिहिर कुमार वर्मा को सिविल सर्जन बनाया गया है । शीघ्र प्रभार ग्रहण कर वे मुंगेर में योगदान करेंगे।