‘हमारा मिशन डिग्निटी संस्था’ ने गरीब बच्चो के साथ आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

0
21

राजू बोहरा @ नयीदिल्ली

दिल्ली की सामाजिक संस्था हमारा मिशन डिग्निटी’ ने 15 अगस्त 2022 को आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से गरीब बच्चो के साथ मनाया, जिसमे भाग लेने वाले सभी बच्चों ने देश भक्ति के गीत पर ख़ूब नृत्य किया। हमारा मिशन डिग्निटी संस्था’ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर एच.एम.डी पाठशाला के तहत दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र पीतमपुरा, रोहिणी, द्वारका एवम साकेत में मनायl गया। संस्था की अध्यक्ष नीना गोयल ने झंडा फहराकर कर के सभी बस्ती के बच्चों को अपनी आजादी, अपने संस्कृति के बारे में बताया और हर घर झंडा अभियान पर विशेष ध्यान दिया। ’हमारा मिशन डिगनिटी’’ संस्था की अध्यक्ष नीना गोयल ने बताया की हमारी संस्था का मकसद गरीब बच्चों को शिक्षित करना और महिलाओ को जागरूक बनना है। गौरतलब है कि संस्था कमजोर वर्ग के गरीब बच्चो एवं महिलाओ के लिए कई तरह के सोशल वर्क कर रही है और संस्था की ओर से एचएमडी पाठशाला के तहत दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रम चलाती है जिसमे झुग्गियों झोपड़ियो के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के अलावा उनको विभन्न प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियां में भी शामिल किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here