इन्फोटेन

अपने दोस्त पर मेहरबान हुये सौरभ पांडे

अपने दोस्त पर मेहरबान हुये सौरभ पांडे

स्क्रीन से इतर वास्तविक जीवन में भी सौरव पांडे हीरो हैं। अपनो के प्रति उनके दिल में बहुत ही प्यार है, और मौका आने पर उनकी मदद करने के लिए भी तैयार रहते हैं। पिछले दिनों वह दिल्ली में एक कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। अपने परिवार और दोस्तों से मिलने की चाहत उनके दिल में हिलोरे मार रही थी। लेकिन वहां जाकर उन्हें पता चला कि उनके बचपन का एक दोस्त आर्थिक तंगी का शिकार है और बहुत सारी मुसीबते झेल रहा है तो उन्हें रहा नहीं गया। उन्होंने अपने दोस्त को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही उसकी समस्या दूर कर देंगे। मुंबई वापस आकर उन्होंने अपने दोस्त के विषय में एक प्रोडक्शन हाउस में बात की और अपने दोस्त के लिए एक नौकरी का जुगाड़ कर दिया। इस विषय में सौरव बताते हैं, मैं अपने दोस्त को बुरी हालत में देखकर दुखी था। मैं उस प्रोड्यूसर को धन्यवाद देता हूं जिसने मेरे दोस्त की मदद की। वाह सौरभ ! ऐसे ही आप अपने दोस्तों की मदद करते रहिये, जीवन में तरक्की का रास्ता नेकी से होकर ही निकलता है। 

दुर्गेश सिंह

इकसवी सदी में फिल्म और इसकी सामाजिक प्रासांगिकता विषय पर शोध करने वाले दुर्गेश सिंह इन दिनों मुंबई में एक प्रतिष्ठित अखबार से जुड़े हुये हैं। पीआर आधारित फिल्मी पत्रकारिता से इतर हटकर वैज्ञानिक नजरियें से ये तथ्यों की पड़ताल करते हैं। कहानी लेखन के क्षेत्र में भी अपनी सृजनात्मक उर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनका संपर्क कोड है, फोन- 09987379151 09987379151

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button